Elimination Chamber 2023: WWE के अगले इवेंट एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2023 के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है। बता दें, इस इवेंट के शुरू होने में कुछ ही घंटे रह गए हैं। Elimination Chamber 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए 5 धमाकेदार मैच बुक किए गए हैं। यही कारण है कि इस इवेंट के लिए इंतजार करना काफी मुश्किल हो चुका है।बता दें, इस साल Elimination Chamber इवेंट कनाडा के मॉन्ट्रियल शहर में होना है। इस इवेंट में कई कनैडियन सुपरस्टार्स भी हिस्सा लेने जा रहे हैं इसलिए इस इवेंट के दौरान उन्हें फैंस का जबरदस्त सपोर्ट मिलने वाला है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें WWE Elimination Chamber 2023 में सबसे ज्यादा चीयर किया जा सकता है।4- WWE सुपरस्टार ऐज को Elimination Chamber 2023 में काफी चीयर किया जा सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार ऐज मौजूदा समय में बेबीफेस की भूमिका निभा रहे हैं और वो फैंस के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं। बता दें, ऐज Elimination Chamber 2023 में अपनी पत्नी बेथ फीनिक्स के साथ मिलकर मिक्स्ड टैग टीम मैच में दो बड़े हील सुपरस्टार्स फिन बैलर & रिया रिप्ली का सामना करते हुए दिखाई देंगे। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि ऐज को इस इवेंट के दौरान फैंस द्वारा काफी चीयर किया जाने वाला है।देखा जाए तो फिन बैलर & रिया रिप्ली बेहतरीन टीम है। यही नहीं, इस मैच के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स को अपने साथियों डॉमिनिक मिस्टीरियो और डेमियन प्रीस्ट की मदद मिल सकती है। यही कारण है कि ऐज & बेथ फीनिक्स के लिए यह मैच जीतना आसान नहीं होगा और फिन बैलर & रिया रिप्ली इस मैच के दौरान दिग्गज सुपरस्टार्स के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।3- WWE सुपरस्टार केविन ओवेंसAnthony 'Don Tony' DeBlasi@DonTonyDIn less than a twelve month span, we got Kevin Owens vs Steve Austin main eventing WrestleMania and Sami Zayn vs Roman Reigns main eventing WWE Elimination Chamber. Pretty fucking cool.394In less than a twelve month span, we got Kevin Owens vs Steve Austin main eventing WrestleMania and Sami Zayn vs Roman Reigns main eventing WWE Elimination Chamber. Pretty fucking cool. https://t.co/MS6WjJk0kbकेविन ओवेंस लंबे समय से WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं और वो आखिरी बार Royal Rumble 2023 में दिखाई दिए थे। इस इवेंट में रोमन रेंस ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनका बुरा हाल कर दिया था। बता दें, केविन ओवेंस के Elimination Chamber 2023 के जरिए वापसी की अटकलें लगाई जा रही हैं।फैंस भी बेसब्री से केविन ओवेंस की वापसी का इंतजार कर रहे हैं और वो चाहते हैं कि ओवेंस वापसी करके रोमन रेंस से अपना बदला लें। यही कारण है कि अगर केविन ओवेंस Elimination Chamber 2023 के जरिए चौंकाने वाली वापसी करते हैं तो उन्हें फैंस द्वारा जबरदस्त तरीके से चीयर किया जा सकता है।2- WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर View this post on Instagram Instagram Postब्रॉक लैसनर मौजूदा समय में WWE के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक हैं। बीस्ट जब भी एरीना में एंट्री करते हैं तो उन्हें फैंस द्वारा बेहतरीन रिएक्शन मिलता है। बता दें, ब्रॉक लैसनर Elimination Chamber 2023 में बॉबी लैश्ले के खिलाफ सिंगल्स मैच में कम्पीट करते हुए दिखाई देंगे।ऐसा लग रहा है कि जब ब्रॉक लैसनर इस इवेंट में अपने मैच के लिए एरीना में एंट्री करेंगे तो उन्हें एक बार फिर बेहतरीन रिएक्शन मिल सकता है और फैंस उन्हें काफी चीयर कर सकते हैं। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि ब्रॉक लैसनर सिंगल्स मैच में बॉबी लैश्ले को लगातार दूसरी बार हराने का कारनामा कर पाते हैं या नहीं।1- WWE सुपरस्टार सैमी ज़ेन View this post on Instagram Instagram Postसैमी ज़ेन WWE Elimination Chamber 2023 में सबसे बड़े मैच का हिस्सा हैं। सैमी ज़ेन इस इवेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में रोमन रेंस का सामना करेंगे। बता दें, सैमी ज़ेन यह मैच होमटाउन क्राउड के सामने लड़ने वाले हैं। यही नहीं, इस मैच में उनका सामना WWE के सबसे बड़े विलन से होना है।यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि सैमी ज़ेन को Elimination Chamber 2023 में फैंस द्वारा सबसे ज्यादा चीयर किया जा सकता है। वहीं, ऐसा लग रहा है कि रोमन रेंस को इस इवेंट में फैंस द्वारा काफी बू किया जाने वाला है। बता दें, इस हफ्ते SmackDown में भी फैंस चैंट्स के जरिए ट्राइबल चीफ को काफी भला-बुरा कहते हुए दिखाई दिए थे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।