WWE में वर्तमान समय में रेसलमेनिया 38 (WrestleMania 38) का बिल्ड-अप जारी है और इस सबसे बड़े इवेंट से पहले रॉ (Raw) के एक जबकि स्मैकडाउन (SmackDown) के दो एपिसोड्स का आयोजन कराना बाकी रह गया है। रोमन रेंस (Roman Reigns), ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स इस साल WrestleMania में हिस्सा लेने जा रहे हैं। वहीं, कई ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं जिन्हें इस साल शोज ऑफ शोज में कम्पीट करने का मौका नहीं मिलेगा।कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं लंबे वक्त से मेन रोस्टर में नजर नहीं आए हैं और कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं जो कि चोटिल होने की वजह से ब्रेक पर जा चुके हैं। ब्रेक पर गए कई सुपरस्टार्स फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हुआ करते थे इसलिए वापसी के बाद उन्हें फैंस द्वारा काफी चीयर किया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें वापसी के बाद फैंस द्वारा सबसे ज्यादा चीयर किया जा सकता है।4- WWE सुपरस्टार बेली View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार बेली को पिछले साल परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग करते वक्त चोट लग गई थी और इस वजह से वो ब्रेक पर चली गई थीं। देखा जाए तो बेली को ब्रेक पर गए हुए कई महीने बीत चुके हैं लेकिन उनकी अभी तक वापसी नहीं हो पाई है। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि उनकी वापसी ज्यादा दूर नहीं है और वो WrestleMania 38 के बाद वापसी करती हुई दिखाई दे सकती हैं।बेली WWE फैंस के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं और फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यही कारण है कि बेली को WWE टेलीविजन पर वापसी के बाद फैंस द्वारा काफी चीयर किया जा सकता है। चूंकि, बेली फ्री एजेंट हैं इसलिए यह देखना रोचक होगा कि उनकी किस ब्रांड के जरिए वापसी होने वाली है।3- WWE सुपरस्टार बिग ई View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार बिग ई को कुछ हफ्ते पहले SmackDown के एक एपिसोड के दौरान हुए टैग टीम मैच में खतरनाक चोट लग गई थी और बता दें, सिर के बल लैंड करने की वजह से उनकी गर्दन टूट गई थी। इस वजह से बिग ई लंबे वक्त के लिए एक्शन से दूर हो चुके हैं और यह कहना मुश्किल है कि उनकी कब तक वापसी हो पाएगी।हालांकि, यह बात तो पक्की है कि बिग ई को खतरनाक इंजरी से वापसी करने के बाद फैंस द्वारा काफी चीयर किया जाएगा। बता दें, बिग ई के चोटिल होने के बाद से ही फैंस उन्हें बड़ी संख्या में सोशल मीडिया के जरिए सपोर्ट कर रहे हैं। हम उम्मीद करेंगे कि बिग ई जल्द-से-जल्द इंजरी से उबरकर रिंग में वापसी करें।2- WWE सुपरस्टार वीर महान View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार वीर महान की वापसी का वीडियो पैकेज पिछले कई महीनों से चलाया जा रहा है और इस चीज़ ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है। अब ऐलान किया जा चुका है कि वीर महान 4 अप्रैल को होने जा रहे Raw के एपिसोड के जरिए वापसी करने वाले हैं और इस बड़े ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के बीच चर्चा का दौर शुरू हो चुका है।यह चीज़ दर्शाती है कि वीर महान नए कैरेक्टर में डेब्यू के पहले ही फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हो चुके हैं और फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यही कारण है कि वीर महान को 4 अप्रैल को होने जा रहे Raw के एपिसोड के दौरान वापसी करने के बाद फैंस द्वारा काफी चीयर किया जा सकता है।1- WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले View this post on Instagram Instagram Postबॉबी लैश्ले पिछले कुछ सालों में WWE के सबसे बड़े डोमिनेंट सुपरस्टार्स में से एक बनकर उभरे हैं और चोटिल होने से पहले वो मेन इवेंट सीन का हिस्सा हुआ करते थे। यही नहीं, बॉबी लैश्ले वर्तमान समय में फैंस के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हो चुके हैं। हालिया रिपोर्ट्स की माने तो बॉबी लैश्ले इस साल WrestleMania में ओमोस का सामना करते हुए दिखाई दे सकते हैं।देखा जाए तो ओमोस vs बॉबी लैश्ले का मैच किसी ड्रीम मैच से कम नहीं होगा और फैंस भी यह ड्रीम मैच देखना पसंद करेंगे। यही कारण है कि अगर बॉबी लैश्ले चौंकाने वाली वापसी करते हुए ओमोस का WrestleMania चैलेंज स्वीकार करते हैं तो उन्हें फैंस द्वारा काफी चीयर किया जा सकता है।