Royal Rumble 2023: WWE में अगले इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 के बिल्ड-अप की शुरूआत हो चुकी है। बता दें, हर साल Royal Rumble में कई सुपरस्टार्स की वापसी देखने को मिलती है। सोशल मीडिया पर अटकलें लगाई जानी शुरू हो चुकी है कि इस साल इस बड़े इवेंट में किन-किन सुपरस्टार्स की वापसी देखने को मिल सकती है।कई बड़े सुपरस्टार्स लंबे समय से ब्रेक पर हैं और फैंस चाहते हैं कि वो Royal Rumble 2023 के जरिए WWE में वापसी करें। अगर बड़े सुपरस्टार्स इस इवेंट के जरिए वापसी करते हैं तो यह बात तो पक्की है कि उन्हें फैंस काफी चीयर करेंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनकी Royal Rumble 2023 में वापसी होने पर उन्हें फैंस द्वारा सबसे ज्यादा चीयर किया जा सकता है।4- पूर्व WWE सुपरस्टार साशा बैंक्स को Royal Rumble 2023 में वापसी करने पर काफी चीयर किया जा सकता हैDenise 'Hollywood' Salcedo@_denisesalcedoSasha Banks looks great in commercial promoting Barmageddon. #WWERAW44760Sasha Banks looks great in commercial promoting Barmageddon. #WWERAW https://t.co/dpHOnTamqUसाशा बैंक्स ने मई 2022 में नेओमी के साथ मिलकर WWE को अलविदा कह दिया था। बता दें, ट्रिपल एच द्वारा कंपनी की जिम्मेदारी संभालने के बाद से ही इन दोनों सुपरस्टार्स की वापसी की अफवाहें सामने आ रही हैं। हालांकि, अभी तक साशा और नेओमी की वापसी नहीं हो पाई है।संभव है कि साशा बैंक्स आखिरकार Royal Rumble 2023 में नेओमी के साथ वापसी कर सकती हैं। देखा जाए तो साशा बैंक्स फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं और फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यही कारण है कि अगर वो Royal Rumble जैसे बड़े इवेंट के जरिए वापसी करती हैं तो उन्हें फैंस द्वारा जबरदस्त तरीके से चीयर किया जा सकता है।3- WWE सुपरस्टार कोडी रोड्सJay Carson 🎅🏽🎄🎁@FreeWrestleMindI still get goosebumps… #WrestleMania I can’t wait for your return @CodyRhodes37260I still get goosebumps… #WrestleMania I can’t wait for your return @CodyRhodes https://t.co/UKofr85KMQकोडी रोड्स एक और WWE सुपरस्टार हैं जिनकी वापसी का इंतजार किया जा रहा है। बता दें, कोडी रोड्स ट्रेनिंग करते वक्त चोटिल हो गए थे और वो Hell in a Cell में मैच लड़ने के बाद ब्रेक पर चले गए थे। इससे पहले कोडी रोड्स WrestleMania 38 के जरिए WWE में वापसी करते हुए दिखाई दिए थे।कोडी रोड्स ने वापसी के थोड़े समय बाद ही खुद को बड़े सुपरस्टार के रूप में स्थापित कर लिया था। यही कारण है कि यह बात तो पक्की है कि Royal Rumble में वापसी करने पर उन्हें फैंस द्वारा काफी चीयर किया जा सकता है। यह देखना रोचक होगा कि कोडी रोड्स वापसी के बाद किस सुपरस्टार के साथ स्टोरीलाइन की शुरूआत करने वाले हैं।2- WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टनWrestle Features@WrestleFeaturesRandy Orton's father (Bob Orton) had stated that Orton is coming along well, and will be back before fans know it.Get in.I miss him.5393353Randy Orton's father (Bob Orton) had stated that Orton is coming along well, and will be back before fans know it.Get in.I miss him. https://t.co/8DZwBlGleeWWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन भी इस वक्त चोटिल होने की वजह से ब्रेक पर हैं। रैंडी ऑर्टन मौजूदा समय में WWE के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक हैं और इस वक्त अधिकतर फैंस उन्हें काफी मिस कर रहे हैं। रैंडी ऑर्टन के पिता बॉब ऑर्टन की माने तो रैंडी जल्द ही वापसी कर सकते हैं।संभव है कि WWE रैंडी ऑर्टन को मेंस Royal Rumble मैच के जरिए वापसी करने के लिए बुक कर सकती है। चूंकि, रैंडी ऑर्टन कई महीने से टेलीविजन पर नज़र नहीं आए हैं, इसलिए यह बात तो पक्की है कि Royal Rumble 2023 में वापसी होने पर फैंस उन्हें काफी चीयर करेंगे। संभव है कि रैंडी ऑर्टन वापसी के बाद द ब्लडलाइन के साथ अपनी दुश्मनी को आगे बढ़ा सकते हैं।1- WWE दिग्गज द रॉकB/R Wrestling@BRWrestlingWWE has discussed The Rock winning the Royal Rumble to set up a WrestleMania match vs. Roman Reigns, per @davemeltzerWON135631485WWE has discussed The Rock winning the Royal Rumble to set up a WrestleMania match vs. Roman Reigns, per @davemeltzerWON https://t.co/Fq4NeemKlDफैंस लंबे समय से द रॉक की WWE में वापसी का इंतजार कर रहे हैं और वो चाहते हैं कि रॉक वापसी के बाद अपने कजिन रोमन रेंस के साथ मैच सेटअप करें। इस बात में कोई शक नहीं है कि रोमन रेंस vs द रॉक बहुत बड़ा मैच होने जा रहा है, इसलिए कई फैंस के लिए द रॉक की वापसी का इंतजार करना काफी मुश्किल हो रहा है।बता दें, द रॉक लैजेंडरी WWE सुपरस्टार होने के अलावा एक बहुत बड़े हॉलीवुड स्टार भी हैं। यही कारण है कि उनकी फैन फॉलोइंग काफी बड़ी है और Royal Rumble में वापसी करने पर उन्हें शो का सबसे बड़ा पॉप मिल सकता है। यही नहीं, फैंस द रॉक के चैंट्स लगाना भी शुरू कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।