Elimination Chamber: WWE का अगला इवेंट एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2023 है। बता दें, इस इवेंट का आयोजन 18 फरवरी (भारत में 19 फरवरी) को होना है। Elimination Chamber 2023 इवेंट के लिए दो Elimination Chamber मैचों सहित कुल 5 मैचों का ऐलान किया जा चुका है। रोमन रेंस (Roman Reigns) vs सैमी ज़ेन (Sami Zayn) इस इवेंट में होने जा रहा सबसे बड़ा मैच है।इसके अलावा दोनों Elimination Chamber मैच इस इवेंट का मुख्य आकर्षण होंगे। यह देखना रोचक होगा कि कौन से सुपरस्टार्स इन दोनों मैचों में आखिर तक टिके रह पाते हैं और कौन से सुपरस्टार्स शुरूआत में ही एलिमिनेट होने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि मेंस & विमेंस Elimination Chamber मैच से पहले सबसे पहले एलिमिनेट हो सकते हैं।4- WWE सुपरस्टार नटालिया विमेंस Elimination Chamber मैच से सबसे पहले एलिमिनेट हो सकती हैंSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Wholesome#WWE #WWENXT #Roxanne #Natalya @roxanne_wwe @NatbyNature1027115Wholesome❤️#WWE #WWENXT #Roxanne #Natalya @roxanne_wwe @NatbyNature https://t.co/ZJ7LRpuAQVनटालिया ने फेटल 4 वे मैच जीतकर विमेंस Elimination Chamber मैच में जगह बनाई थी। नटालिया भले ही मौजूदा समय में WWE में दिग्गज बन चुकी हैं। हालांकि, उन्हें WWE की तरफ से उतनी अच्छी बुकिंग नहीं दी जा रही है और उन्हें अधिकतर मैचों में हार का सामना करना पड़ता है।यही कारण है कि अगर नटालिया विमेंस Elimination Chamber मैच से सबसे पहले एलिमिनेट होती हैं तो हैरानी नहीं होनी चाहिए। बता दें, यह इवेंट नटालिया के होमटाउन में होना है। इस वजह से नटालिया के इस मैच से सबसे पहले एलिमिनेट होने पर एरीना में मौजूद क्राउड को जरूर निराशा होगी।3- WWE सुपरस्टार जॉनी गार्गानो View this post on Instagram Instagram Postजॉनी गार्गानो टैलेंटेड सुपरस्टार हैं और वो ट्रिपल एच के काफी करीबी भी हैं। हालांकि, इसके बावजूद भी उन्हें मेन रोस्टर डेब्यू के बाद से ही ज्यादा बड़े मौके नहीं दिए गए हैं। जॉनी गार्गानो भले ही Elimination Chamber मैच में जगह बना चुके हैं लेकिन उनके पास मैच में शामिल अधिकतर सुपरस्टार्स से कम मोमेंटम है।यही कारण है कि जॉनी गार्गानो के मेंस Elimination chamber मैच से सबसे पहले एलिमिनेट होने की संभावना लग रही है। हालांकि,जॉनी गार्गानो टैलेंटेड इन-रिंग परफॉर्मर हैं और वो इस मैच से एलिमिनेट होने से पहले अपने परफॉर्मेंस के जरिए दर्शा सकते हैं कि क्यों उन्हें बेहतरीन रेसलर माना जाता है।2- WWE सुपरस्टार कार्मेला View this post on Instagram Instagram Postकार्मेला की हाल ही में WWE में वापसी देखने को मिली। बता दें, कार्मेला भी फेटल 4 वे मैच जीतकर विमेंस Elimination Chamber मैच में जगह बनाने में कामयाब रहीं थी। देखा जाए तो कार्मेला अपने अधिकतर मैच जीतने के लिए चतुराई का इस्तेमाल करती हैं लेकिन इस मैच में उनकी चतुराई शायद ही काम आएगी।वैसे भी, इस मैच में कई बड़े सुपरस्टार्स हिस्सा लेने जा रहे हैं। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि कार्मेला शायद ही इस मैच में ज्यादा देर टिक पाएंगी और उन्हें किसी सुपरस्टार द्वारा मैच से सबसे पहले एलिमिनेट किया जा सकता है। देखा जाए तो कार्मेला को यह चीज़ शायद ही पसंद आएगी और वो एलिमिनेट होने के बाद बवाल मचाती हुई दिखाई दे सकती हैं।1- WWE सुपरस्टार ब्रॉन्सन रीड View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार ब्रॉन्सन रीड भी इस साल होने जा रहे मेंस Elimination Chamber मैच का हिस्सा हैं। बता दें, मेन रोस्टर डेब्यू के बाद से ही ब्रॉन्सन रीड को अभी तक कोई हरा नहीं पाया है। संभव है कि ब्रॉन्सन रीड Elimination Chamber मैच में अपनी ताकत का इस्तेमाल करके बाकी सुपरस्टार्स पर दबदबा बनाते हुए दिखाई दे सकते हैं।इस स्थिति में बाकी सुपरस्टार्स ब्रॉन्सन रीड को रोकने के लिए मिलकर उनपर अटैक कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो ब्रॉन्सन रीड की हालत खराब हो सकती है। इसके बाद कोई सुपरस्टार उन्हें पिन करते हुए मैच से सबसे पहले एलिमिनेट कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो ब्रॉन्सन रीड के मेन रोस्टर में अनडिफिटेड स्ट्रीक का अंत हो जाएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।