WWE में वर्तमान समय में Royal Rumble 2022 के लिए बिल्ड-अप जारी है। इस बड़े इवेंट में होने वाले मेंस & विमेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच के लिए पहले ही कई सुपरस्टार्स (Superstars) के नाम सामने आ चुके हैं। यही नहीं, ऐसा लग रहा है कि इस साल मेंस & विमेंस Royal Rumble मैच में कई सुपरस्टार्स की चौंकाने वाली वापसी भी देखने को मिल सकती हैं। साथ ही, Royal Rumble मैच के दौरान इस बात पर भी निगाहें रहेंगी कि इस मैच में कौन सा सुपरस्टार सबसे ज्यादा एलिमिनेशन करने वाला है।बता दें, Royal Rumble मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन करने का रिकॉर्ड ब्रॉक लैसनर के नाम है और बता दें, साल 2020 में हुए इस मैच में उन्होंने 13 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था। यह देखना रोचक होगा कि इस साल कोई सुपरस्टार लैसनर के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाता है या नहीं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि Royal Rumble 2022 मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन कर सकते हैं।4- WWE सुपरस्टार डेमियन प्रीस्ट Royal Rumble 2022 में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार डेमियन प्रीस्ट को मेन रोस्टर में आने के बाद से ही बेहतरीन बुकिंग दी गई है और डेब्यू के कुछ महीने बाद ही प्रीस्ट यूएस चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। बता दें, प्रीस्ट को मेन रोस्टर में पिनफॉल के जरिए केवल एक हार मिली है। यह चीज़ दर्शाती है कि प्रीस्ट को इस वक्त कितनी स्ट्रॉन्ग बुकिंग दी जा रही है। बता दें, डेमियन प्रीस्ट इस साल होने जा रहे मेंस Royal Rumble मैच में शामिल हो चुके हैं।संभव है कि इस मैच के दौरान भी उन्हें बड़ा पुश मिल सकता है और अगर ऐसा होता है तो वो इस मैच में सबसे ज्यादा सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर सकते हैं। वैसे भी, प्रीस्ट का वर्तमान कैरेक्टर काफी अनोखा है और गुस्सा दिलाए जाने के बाद उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है। यही कारण है कि अगर उन्हें Royal Rumble मैच के दौरान किसी वजह से गुस्सा आ जाता है तो वो अपने खतरनाक रूप में आकर तेजी से सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करना शुरू कर सकते हैं।