WWE WrestleMania 38 के शुरू होने में कुछ ही दिन रह गए हैं और इस सबसे बड़े इवेंट के समाप्त होने के बाद WWE प्रोग्रामिंग की नए सिरे से शुरुआत होगी। हर साल WWE में रेसलमेनिया (WrestleMania) के बाद कई बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं और इस साल भी कुछ ऐसा ही होने की उम्मीद है। कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनके इस साल WrestleMania के बाद वापसी करने की अटकलें लगाई जा रही हैं।यही नहीं, इस इवेंट के समाप्त होने के बाद कई नए सुपरस्टार्स को पुश मिलने की शुरुआत हो सकती है। इस वजह से कई सुपरस्टार्स को लंबे समय बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप पिक्चर में भी शामिल होने का मौका मिल सकता है। बता दें, इस वक्त कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो कि लंबे समय से वर्ल्ड चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल होने का इंतजार कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि WrestleMania 38 के बाद खुद को वर्ल्ड चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल करने की मांग कर सकते हैं।4- WWE सुपरस्टार एलेक्सा ब्लिस View this post on Instagram Instagram Postएलेक्सा ब्लिस की जनवरी 2022 में वापसी देखने को मिली थी और वापसी के बाद वो Elimination Chamber 2022 में अपना पहला मैच लड़ती हुई दिखाई दी थीं। इस मैच में ब्लिस की हार हुई थी और ऐसा लगा था कि इसके बाद WrestleMania 38 के लिए उनके स्टोरीलाइन की शुरुआत हो सकती है, हालांकि, ब्लिस अचानक से ही टेलीविजन से गायब हो गईं।ऐसा लग रहा है कि एलेक्सा ब्लिस की WrestleMania 38 के बाद वापसी देखने को मिल सकती है और चूंकि, ब्लिस बड़ी सुपरस्टार हैं इसलिए वापसी के बाद वो उन्हें Raw विमेंस चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल करने की मांग कर सकती हैं। वैसे भी, एलेक्सा ब्लिस काफी लंबे समय से चैंपियन नहीं बन पाई हैं इसलिए कंपनी उन्हें शोज ऑफ शोज के बाद Raw विमेंस चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल करने का फैसला कर सकती है।3- WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर View this post on Instagram Instagram Postड्रू मैकइंटायर काफी समय से मिड कार्ड डिवीजन में परफॉर्म कर रहे हैं और इस दौरान उन्होंने उनके रास्ते में हर एक सुपरस्टार को डोमिनेट किया है और वो मेन इवेंट सीन में जगह बनाने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रहे हैं। यही कारण है कि मैकइंटायर WrestleMania 38 में हैप्पी कॉर्बिन को हराने के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप पिक्चर में एंट्री करने की कोशिश कर सकते हैं।बता दें, मैकइंटायर ने पिछले साल SmackDown का हिस्सा बनने के बाद यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ फिउड करने की इच्छा जाहिर की थी। इस बात की संभावना है कि रोमन रेंस इस साल WrestleMania में ब्रॉक लैसनर को हराते हुए अनडिस्प्यूडेट WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं और इसके बाद ड्रू मैकइंटायर, रोमन रेंस को चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज करते हुए दिखाई दे सकते हैं।2- WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स को हाल ही में टॉप बेबीफेस के रूप में पुश मिलना शुरू हुआ है और वो WrestleMania 38 में ऐज का सामना करने जा रहे हैं। संभव है कि एजे स्टाइल्स इस ड्रीम मैच में ऐज को हराने में कामयाब रह सकते हैं। बता दें, एजे स्टाइल्स को वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच मिले हुए काफी लंबा समय बीत चुका है।यही कारण है कि एजे स्टाइल्स इस साल WrestleMania में ऐज को हराने के बाद खुद को वर्ल्ड चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल करने की मांग कर सकते हैं। बता दें, एजे स्टाइल्स का WWE चैंपियन के रूप में रन काफी शानदार रहा था इसलिए संभव है कि शोज ऑफ शोज के बाद कंपनी स्टाइल्स को वर्ल्ड चैंपियनशिप पिक्चर का हिस्सा बनाने का फैसला कर सकती है।1- WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले View this post on Instagram Instagram Postबॉबी लैश्ले Elimination Chamber 2022 मैच में कम्पीट किये बिना ही अपनी WWE चैंपियनशिप हार गए थे। वर्तमान समय में बॉबी लैश्ले चोट से उबरकर वापसी कर चुके हैं और उन्हें WrestleMania 38 में ओमोस के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है। ऐसा लग रहा है कि इस मैच के जरिए इन दोनों सुपरस्टार्स का फिउड समाप्त हो सकता है।चूंकि, बॉबी लैश्ले बिना कम्पीट किये ही अपनी WWE चैंपियनशिप हार गए थे इसलिए वो WrestleMania 38 के बाद उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल करने की मांग कर सकते हैं। इसके बाद कंपनी बॉबी लैश्ले को एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल करने का फैसला कर सकती है।