Royal Rumble 2023: WWE का अगला इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 है। Royal Rumble को WWE के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक माना जाता है और ऐसा लग रहा है कि कंपनी ने इस इवेंट के लिए कुछ बड़े प्लान बना रखे हैं। इस वजह से फैंस को Royal Rumble 2023 में कुछ धमाकेदार मैच देखने को मिल सकते हैं।ऐसा लग रहा है कि इस इवेंट में कई बड़े सुपरस्टार्स वापसी करके मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा हाल ही के समय में संकेत दिए गए कि कई सुपरस्टार्स Royal Rumble के लिए अपने सुपरनैचुरल कैरेक्टर में वापसी कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि Royal Rumble 2023 में अपने सुपरनैचुरल कैरेक्टर में मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं।4- WWE सुपरस्टार एलेक्सा ब्लिस Royal Rumble 2023 में अपने सुपरनैचुरल कैरेक्टर में मैच लड़ती हुई दिखाई दे सकती हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE में ब्रे वायट की वापसी के बाद से ही उनका लोगो (Logo) एलेक्सा ब्लिस का पीछा कर रहा है। मौजूदा समय में ब्रे वायट का एलेक्सा ब्लिस पर प्रभाव पड़ना भी शुरू हो चुका है और ब्लिस पर एक बार फिर उनका सुपरनैचुरल कैरेक्टर हावी हो रहा है। देखा जाए तो Royal Rumble 2023 के आयोजन में अभी काफी समय है।यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि इस इवेंट तक एलेक्सा ब्लिस पूरी तरह अपने सुपरनैचुरल कैरेक्टर में आ जाएंगी। बता दें, एलेक्सा ब्लिस रेड ब्रांड में बियांका ब्लेयर के खिलाफ Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में जगह बना चुकी हैं और संभव है कि कंपनी यह मैच Royal Rumble 2023 में कराने का फैसला कर सकती है।3- WWE सुपरस्टार ओस्काASUKA / 明日華@WWEAsuka5139268https://t.co/8EvvjC7WLMओस्का एक और WWE सुपरस्टार हैं जो कि मौजूदा समय में कैरेक्टर चेंज से गुजर रही हैं। बता दें, Raw में मिली लगातार दो हार के बाद ओस्का ने सोशल मीडिया पर अपने काना कैरेक्टर की वापसी के संकेत दिए थे। यही नहीं, Raw के आखिरी एपिसोड में ओस्का बिना स्पेशल मेकअप के दिखाई दी थीं।यह चीज़ दर्शाती है कि ओस्का का कैरेक्टर ट्रांसफॉर्मेशन शुरू हो चुका है और आने वाले समय में वो खुद को पूरी तरह अपने 'काना' कैरेक्टर में ढाल सकती हैं। इसके बाद वो Royal Rumble इवेंट में काना के रूप में मैच लड़ती हुई दिखाई दे सकती हैं और यह देखना रोचक होगा कि इस इवेंट में उनका प्रतिद्वंदी कौन होने वाला है।2- WWE सुपरस्टार फिन बैलरSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Yay or Nay?#WWE #Edge #FinnBalor885Yay or Nay?#WWE #Edge #FinnBalor https://t.co/t4oeIJuNNVWWE Extreme Rules 2022 में फिन बैलर के खिलाफ मिली हार के बाद से ही ऐज टेलीविजन पर दिखाई नहीं दिए हैं। रिपोर्ट्स की माने तो WWE ने अगले इवेंट Royal Rumble 2023 में ऐज का मुकाबला डीमन फिन बैलर से कराने का प्लान बना रखा है। देखा जाए तो यह बहुत बड़ी खबर है और ऐज का डीमन फिन बैलर का सामना करते हुए देखना काफी मजेदार पल होगा।बता दें, डीमन फिन बैलर ने अपना आखिरी मैच Extreme Rules 2021 में रोमन रेंस के खिलाफ लड़ा था और इस मैच में डीमन की हार हुई थी। रोमन रेंस एकमात्र सुपरस्टार हैं जो कि मेन रोस्टर में डीमन फिन बैलर को हरा पाए हैं। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि डीमन फिन बैलर के खिलाफ मैच होने की स्थिति में ऐज उन्हें हरा पाते हैं या नहीं।1- WWE सुपरस्टार ब्रे वायटWrestleWorld@ItsWrestleWorldLA Knight vs. Bray Wyatt in a Pitch Black Match is set for Royal Rumble internally. Big moment with Bray Wyatt set for RAW XXX. #WWE #WWERAW #RAWXXX #SmackDown #RoyalRumble #WrestleManiaLA Knight vs. Bray Wyatt in a Pitch Black Match is set for Royal Rumble internally. Big moment with Bray Wyatt set for RAW XXX. #WWE #WWERAW #RAWXXX #SmackDown #RoyalRumble #WrestleMania https://t.co/Pcy2VZvZ7uWWE में ब्रे वायट मौजूदा समय में एलए नाइट के साथ फिउड का हिस्सा हैं और ऐसा लग रहा है कि Royal Rumble 2023 में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिल सकता है। बता दें, WWE में वापसी के बाद ब्रे वायट अभी तक अपने द फीन्ड कैरेक्टर में नज़र नहीं आए हैं।हालांकि, वो अपने प्रोमो के दौरान द फीन्ड की वापसी के संकेत दे चुके हैं। यही कारण है कि संभव है कि ब्रे वायट Royal Rumble 2023 के लिए द फीन्ड की वापसी करा सकते हैं। रिपोर्ट्स की माने तो इस इवेंट में पिच ब्लैक मैच में ब्रे वायट और एलए नाइट का आमना-सामना हो सकता है। यह देखना रोचक होगा कि यह मैच फैंस को कितना पसंद आता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।