WWE: WWE मेन रोस्टर में इस वक्त कई सुपरस्टार्स के लिए वक्त सही नहीं चल रहा है। बता दें, ट्रिपल एच (Triple H) WWE में वापसी के बाद कई सुपरस्टार्स को बड़ा पुश देकर उन्हें लाइमलाइट में लाने में कामयाब रहे। हालांकि, कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स रहे जो कि उन्हें मिले पुश के बावजूद भी फैंस के बीच खुद को साबित नहीं कर पाए।कई ऐसे मेन रोस्टर सुपरस्टार्स रह चुके हैं जिन्होंने NXT में वापस जाकर अपना खोया हुआ मोमेंटम हासिल किया था। इस वक्त भी कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें NXT का हिस्सा बनाने पर काफी फायदा हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें NXT में वापस भेजे जाने पर काफी सफलता मिल सकती है।4- WWE सुपरस्टार जाया लीKim@kimberlasskick@XiaWWE #RoyalRumble 📸15617@XiaWWE #RoyalRumble 📸💥 https://t.co/yPJPdQKLBNWWE सुपरस्टार जाया ली के मेन रोस्टर डेब्यू से पहले कई वीडियो पैकेज चलाकर उनके डेब्यू को हाइप किया गया था। हालांकि, जाया ली को कुछ ही समय के लिए पुश मिल पाया। इस वजह से जाया मेन रोस्टर डेब्यू के बाद से ही ज्यादा कुछ कर नहीं पाई हैं। मौजूदा समय में जाया ली के कैरेक्टर में भी बदलाव किया जा चुका है।नए कैरेक्टर में आने का भी उन्हें अभी तक ज्यादा फायदा नहीं हुआ है। यही कारण है कि जाया ली को NXT में वापस भेज देना चाहिए। देखा जाए तो NXT में वापस जाने पर जाया ली का बेहतर इस्तेमाल हो पाएगा और संभव है कि उन्हें इस ब्रांड में विमेंस चैंपियनशिप पिक्चर में भी आने का मौका मिल सकता है।3- WWE सुपरस्टार बैरन कॉर्बिनAndrew@bigtimeESTThis was the best moment of Baron Corbin’s career and it won’t ever be topped lmao466This was the best moment of Baron Corbin’s career and it won’t ever be topped lmao https://t.co/Y0wqbcA3cOWWE ने मेन रोस्टर में बैरन कॉर्बिन का कई अलग-अलग गिमिक में इस्तेमाल किया लेकिन इसके बावजूद वो फैंस के बीच खुद को साबित नहीं कर पाए। हाल ही में JBL ने भी बैरन कॉर्बिन का साथ छोड़ दिया। इस वजह से बैरन कॉर्बिन का मेन रोस्टर में भविष्य अंधकारमय नज़र आ रहा है।अगर WWE के पास मेन रोस्टर में बैरन कॉर्बिन के लिए बड़े प्लान नहीं हैं तो उन्हें NXT में भेजना शानदार फैसला साबित हो सकता है। यह बात तो पक्की है कि बैरन कॉर्बिन को NXT में मेन रोस्टर की तुलना में बेहतर बुकिंग दी जाएगी। इस स्थिति में बैरन कॉर्बिन का इस ब्रांड में टॉप पर पहुंचना ज्यादा मुश्किल काम नहीं होगा।2- WWE सुपरस्टार शैंकीDilsher Shanky@DilsherShankyYour focus should be on your hard work not on your victory or defeat. #mondaynightraw #wwe #themaharaja #veer #shanky21623Your focus should be on your hard work not on your victory or defeat. #mondaynightraw #wwe #themaharaja #veer #shanky https://t.co/6fR8XG2Y8kशैंकी मेन रोस्टर डेब्यू के बाद खुद को इन-रिंग परफॉर्मर के रूप में साबित नहीं कर पाए। हालांकि, शैंकी ने अपने डांसिंग गिमिक के जरिए दर्शकों के बीच अलग पहचान बनाई थी। ट्रिपल एच ने WWE की जिम्मेदारी संभालने के बाद शैंकी को टेलीविजन से हटा दिया था और अभी तक उनकी वापसी नहीं हो पाई है।बता दें, इस वक्त NXT में वीर महान, सौरव गुर्जर और जिंदर महल ने भारतीय फैक्शन तैयार कर लिया है। यही कारण है कि शैंकी को NXT में भेजते हुए इस फैक्शन का हिस्सा बना देना चाहिए। देखा जाए तो इस फैक्शन के तीनों मेंबर्स को ताकतवर दिखाया जा रहा है। अगर शैंकी इस फैक्शन को जॉइन करते हैं तो उन्हें भी इस तरह की बुकिंग दी जा सकती है और यह चीज़ उनके करियर के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।1- WWE सुपरस्टार कैरियन क्रॉस View this post on Instagram Instagram Postकैरियन क्रॉस भले ही अभी तक मेन रोस्टर में उतनी सफलता हासिल नहीं कर पाए हैं लेकिन उनका NXT करियर काफी शानदार रहा था। बता दें, कैरियन क्रॉस को NXT में मेन इवेंट स्टार के रूप में बुक किया गया था। यही नहीं, कैरियन क्रॉस इस ब्रांड में दो मौकों पर NXT चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रहे थे।यही कारण है कि अगर कैरियन क्रॉस NXT में वापसी करते हैं तो उन्हें इस ब्रांड में एक बार फिर टॉप सुपरस्टार के रूप में पेश किया जा सकता है। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि WWE का कैरियन क्रॉस को NXT में वापस भेजने का कोई प्लान नहीं है। यही नहीं, WWE फिलहाल मेन रोस्टर में उन्हें बड़ा पुश नहीं देना चाहती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।