WrestleMania 39: WWE में इस वक्त रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 का बिल्ड-अप जारी है। अभी तक इस साल होने वाले WrestleMania के लिए 4 मैचों का ऐलान हो चुका है। बता दें, इस साल भी यह दो दिनों का इवेंट होने वाला है और WWE इसके मैच कार्ड में कम-से-कम 8 से 10 और मैच शामिल कर सकती है। WWE ने लीटा, ट्रिश स्ट्रेटस जैसे दिग्गजों की खासकर WrestleMania 39 के लिए वापसी कराई है।यह इवेंट खत्म होने के बाद ये दोनों सुपरस्टार्स WWE टीवी से गायब हो सकते हैं। इसके अलावा भी कई दूसरे सुपरस्टार्स इस इवेंट के बाद ब्रेक पर जाने का फैसला कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 WWE Superstars का जिक्र करने वाले हैं जो WrestleMania 39 के बाद लंबे समय के लिए ब्रेक पर जा सकते हैं।4- WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो WrestleMania 39 के बाद ब्रेक पर जा सकते हैंSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Cannot wait for the pop when Rey Mysterio finally snaps.#WWE #SmackDown29227Cannot wait for the pop when Rey Mysterio finally snaps.#WWE #SmackDown https://t.co/WIBISGW0B4रिपोर्ट्स की माने तो रे मिस्टीरियो WrestleMania 39 में अपने बेटे डॉमिनिक के खिलाफ मैच लड़ सकते हैं। कईयों का मानना है कि रे मिस्टीरियो इस मैच के बाद रिटायरमेंट लेने का फैसला कर सकते हैं। देखा जाए तो रे मिस्टीरियो अभी भी टॉप लेवल पर परफॉर्म कर रहे हैं इसलिए संभव है कि इस मैच के बाद भी वो इन-रिंग परफॉर्मर के रूप में अपना करियर जारी रख सकते हैं।हालांकि, मौजूदा समय में रे मिस्टीरियो की उम्र 48 साल हो चुकी है और वो लगातार ही परफॉर्म करते हुए आ रहे हैं। यही कारण है कि संभव है कि वो अपने शरीर को आराम देने के लिए WrestleMania के बाद लंबे समय के लिए ब्रेक पर जाने का फैसला कर सकते हैं। इसके बाद वो फ्रेश होकर WWE में वापसी के बाद नई स्टोरीलाइन की शुरूआत करते हुए दिखाई दे सकते हैं।3- WWE सुपरस्टार ऐजSportskeeda Wrestling@SKWrestling_"I'm running out of time." - EdgeWe're not ready. #WWERaw #WWE1395107"I'm running out of time." - EdgeWe're not ready. 💔😢#WWERaw #WWE https://t.co/YEYV6P6vdAऐज को WrestleMania 39 में फिन बैलर से मैच की चुनौती मिल चुकी है। ऐसा लग रहा है कि इस मैच के जरिए इन दोनों सुपरस्टार्स का फिउड आखिरकार समाप्त हो सकता है। बता दें, ऐज एक पार्ट टाइम सुपरस्टार हैं और अपने कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से वो सीमित मौकों पर ही टेलीविजन पर दिखाई दे सकते हैं।यही कारण है कि WrestleMania 39 में फिन बैलर के साथ फिउड समाप्त होने के बाद ऐज लंबे समय के लिए ब्रेक पर जा सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐज का कॉन्ट्रैक्ट साल 2023 में ही समाप्त होने वाला है। ऐज भी संकेत दे चुके हैं वो इस साल अपने देश कनाडा में WWE के लिए आखिरी मैच लड़ सकते हैं।2- WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनरWWE WrestleMania@WrestleManiaGet ready for @BrockLesnar vs. @TheGiantOmos at #WrestleMania!3630516Get ready for @BrockLesnar vs. @TheGiantOmos at #WrestleMania! https://t.co/2dGypMSP20ब्रॉक लैसनर एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो कि केवल बड़े इवेंट्स में ही मैच लड़ते हुए दिखाई देते हैं। ब्रॉक लैसनर का अब WrestleMania 39 में ओमोस के खिलाफ मैच बुक कर दिया गया है। इस बात की काफी संभावना है कि ब्रॉक लैसनर इस मैच में ओमोस को हराकर उनके साथ फिउड समाप्त कर सकते हैं।इसके साथ ही ब्रॉक लैसनर लंबे समय के लिए ब्रेक पर जाने का फैसला कर सकते हैं। बता दें, ऐसा पहली बार नहीं होगा बल्कि बीस्ट पहले भी WrestleMania के बाद लंबा ब्रेक लेते हुए दिखाई दे चुके हैं। याद दिला दें, ब्रॉक लैसनर WrestleMania 38 में रोमन रेंस के खिलाफ मैच हारने के बाद सीधे SummerSlam 2022 के बिल्ड-अप के दौरान WWE टीवी पर वापसी करते हुए दिखाई दिए थे।1- WWE सुपरस्टार रोमन रेंसSportskeeda Wrestling@SKWrestling_It will be Roman Reigns' first live event in months, and the first of 2023! #WWE #RomanReigns60366It will be Roman Reigns' first live event in months, and the first of 2023! #WWE #RomanReigns https://t.co/YHuSW0AKsbरोमन रेंस ने मौजूदा समय में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में कंपनी की जिम्मेदारी संभाल रखी है। उन्हें WrestleMania 39 में कोडी रोड्स के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करना है। कोडी रोड्स इस मैच में रोमन रेंस को हराकर उनकी बादशाहत खत्म कर सकते हैं।देखा जाए तो रोमन रेंस ने SummerSlam 2020 में वापसी के बाद से ही कोई लंबा ब्रेक नहीं लिया है और पिछले तीन सालों के दौरान वो अक्सर ही WWE टीवी पर मौजूद रहे हैं। यही कारण है कि संभव है कि टाइटल रन खत्म होने के बाद ट्राइबल चीफ लंबे समय के लिए ब्रेक पर जा सकते हैं। इस स्थिति में यह देखना रोचक होगा कि रोमन रेंस की अनुपस्थिति में कोडी रोड्स अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में WWE की जिम्मेदारी किस प्रकार संभाल पाते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।