Survivor WarGames: WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड में सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames) इवेंट के लिए बहुत बड़े मैच का ऐलान किया गया। बता दें, Survivor Series WarGames में रोमन रेंस (Roman Reigns) के द ब्लडलाइन (The Bloodline) फैक्शन का मेंस वॉरगेम्स मैच में द ब्रॉलिंग ब्रूट्स (The Brawling Brutes), ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) की टीम से सामना होने वाला है।बता दें, इस मैच को अपने प्रतिद्वंदी टीम के किसी सुपरस्टार को पिन या सबमिट कराके ही जीता जा सकता है। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि इस मैच में किस टीम की जीत होने वाली है और कौन सा सुपरस्टार अपनी टीम की जीत का कारण बनेगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि Survivor Series WarGames में मेंस वॉरगेम्स मैच में अपनी टीम को जीत दिला सकते हैं।4- WWE सुपरस्टार शेमस Survivor Series WarGames में अपनी टीम को जीत दिला सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postशेमस का पिछले कुछ समय में SmackDown में कद काफी बढ़ा है और इस वक्त वो ब्लू ब्रांड के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। ऐसा लग रहा है कि WWE भविष्य में शेमस और रोमन रेंस के बीच सिंगल्स मैच प्लान कर रही है। यही कारण है कि मेंस WarGames मैच में शेमस को बेहतरीन बुकिंग दी जा सकती है।अगर ऐसा होता है तो शेमस मेंस WarGames मैच में द ब्लडलाइन के किसी मेंबर को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला सकते हैं। इस बड़ी जीत से शेमस को काफी मोमेंटम मिलेगा और यह उनके करियर की सबसे बड़ी जीत में से एक होगी। संभव है कि इसके बाद वो रोमन रेंस को सिंगल्स मैच के लिए चैलेंज करते हुए दिखाई दे सकते हैं।3- WWE सुपरस्टार सोलो सिकोआ View this post on Instagram Instagram Postसोलो सिकोआ को WWE मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद से ही काफी बेहतरीन बुकिंग दी गई है और अभी तक उन्हें कोई पिनफॉल या सबमिशन के जरिए हरा नहीं पाया है। यह चीज़ दर्शाती है कि सोलो ने SmackDown में डेब्यू के बाद से ही अपना दबदबा बनाया है और वो मेंस WarGames मैच के दौरान द ब्लडलाइन के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।इस बात की संभावना है कि सोलो सिकोआ Survivor Series WarGames में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए मेंस वॉरगेम्स मैच में अपनी टीम को जीत दिला सकते हैं। देखा जाए तो यह सोलो सिकोआ के करियर की सबसे बड़ी जीत होगी और इस जीत के जरिए वो खुद को WWE के अगले बड़े स्टार के रूप में स्थापित कर लेंगे।2- WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर View this post on Instagram Instagram Postड्रू मैकइंटायर मौजूदा समय में WWE के सबसे ताकतवर सुपरस्टार्स में से एक हैं। यही नहीं, ड्रू मैकइंटायर उन चुनिंदा सुपरस्टार्स में शामिल हैं जो कि एक साथ कई रेसलर्स का सामना करके उन्हें धराशाई करने की क्षमता रखते हैं। ड्रू मैकइंटायर WWE में ऐसा कई मौकों पर करके दिखा भी चुके हैं।यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि ड्रू मैकइंटायर मेंस WarGames मैच में द ब्लडलाइन के लिए परेशानियां खड़ी करने वाले हैं। यही नहीं, ऐसा लग रहा है कि ड्रू मैकइंटायर Survivor Series WarGames में होने जा रहे इस मैच में द ब्लडलाइन की हालत खराब करने के बाद इस फैक्शन के किसी मेंबर को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला सकते हैं।1- अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस View this post on Instagram Instagram Postयह काफी लंबे समय बाद होगा जब रोमन रेंस WWE टेलीविजन पर किसी मल्टी-मैन मैच का हिस्सा होंगे। हालांकि, इस मैच में रोमन रेंस की चैंपियनशिप दांव पर नहीं होगी, लेकिन मैच में द ब्लडलाइन की साख जरूर दांव पर होगी। देखा जाए तो द ब्लडलाइन इस वक्त WWE का सबसे बड़ा फैक्शन है और यह मैच हारने से द ब्लडलाइन को काफी नुकसान होगा।रोमन रेंस बिल्कुल भी नहीं चाहेंगे कि इस मैच में द ब्लडलाइन की हार हो। यही कारण है कि रोमन रेंस इस मैच में किसी भी हद तक जाकर अपनी टीम को जीत दिलाते हुए WWE में द ब्लडलाइन का दबदबा बरकरार रख सकते हैं। अगर रोमन रेंस इस मैच में द ब्लडलाइन को जीत दिलाते हैं तो उनकी और द ब्लडलाइन की रोस्टर पर पकड़ और भी मजबूत हो जाएगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।