WrestleMania 39: WWE अब से कुछ हफ्तों में अपने सबसे बड़े इवेंट रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 का आयोजन कराने वाली है। WrestleMania 39 में होने वाले कई मैचों में अधिकतर चैंपियनशिप दांव पर लगने वाली हैं। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि इस इवेंट में कई टाइटल चेंज देखने को मिल सकते हैं।हालांकि, इस बात की काफी संभावना है कि कुछ सुपरस्टार्स WrestleMania में अपना टाइटल रिटेन करने में कामयाब रह सकते हैं। देखा जाए तो यह इन सुपरस्टार्स के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि WrestleMania 39 के बाद भी चैंपियन बने रह सकते हैं।4 & 3- WWE सुपरस्टार्स बैकी लिंच & लीटा WrestleMania 39 के बाद भी चैंपियन बने रह सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postबैकी लिंच & लीटा हाल ही में Raw के एक एपिसोड के दौरान डैमेज कंट्रोल को हराकर नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनने में कामयाब रही थीं। हालांकि, इन दोनों सुपरस्टार्स को WrestleMania 39 में अपना टाइटल डिफेंड नहीं करना है। इसके बजाए बैकी लिंच & लीटा इस इवेंट में ट्रिश स्ट्रेटस के साथ मिलकर बेली, इयो स्काई & डकोटा काई के खिलाफ मैच का हिस्सा होंगी।देखा जाए तो WWE इस मैच के बिल्ड-अप के दौरान बैकी लिंच & लीटा को विमेंस टैग टाइटल्स हारने के लिए बुक करके उन्हें कमजोर दिखाने की गलती शायद ही करेगी। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि बैकी लिंच & लीटा WrestleMania 39 के बाद भी विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनी रह सकती हैं।2- WWE यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी WrestleMania 39 में जॉन सीना को हरा सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postऑस्टिन थ्योरी को WrestleMania 39 में जॉन सीना के खिलाफ मैच में अपना यूएस टाइटल डिफेंड करना है। यह पहला मौका है जब ऑस्टिन थ्योरी WWE में जॉन सीना के खिलाफ मैच लड़ने वाले हैं। अधिकतर फैंस चाहेंगे कि जॉन सीना यह मैच जीतकर अपने करियर में एक बार फिर यूएस चैंपियन बनें।हालांकि, जॉन सीना हॉलीवुड में करियर बनाने की वजह से इस वक्त काफी व्यस्त हो चुके हैं। इस वजह से उनके लिए वर्तमान स्थिति में WWE में चैंपियन के रूप में काम करना काफी मुश्किल हो चुका है। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि ऑस्टिन थ्योरी WrestleMania 39 में जॉन सीना को हराते हुए अपने टाइटल रन को आगे बढ़ा सकते हैं।1- WWE आईसी चैंपियन गुंथर View this post on Instagram Instagram PostWWE आईसी चैंपियन गुंथर के WrestleMania 39 में अगले चैलेंजर के लिए इस हफ्ते SmackDown में फेटल 5 वे मैच होना है। ऐसा लग रहा है कि ड्रू मैकइंटायर यह मैच जीतकर गुंथर के नए चैलेंजर बन सकते हैं। देखा जाए तो ड्रू मैकइंटायर WWE में गुंथर के टक्कर के प्रतिद्वंदी हैं।हालांकि, गुंथर एक अनडिफिटेड सुपरस्टार हैं और उन्हें मेन रोस्टर में डेब्यू करने के बाद से ही कोई हरा नहीं पाया है। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि गुंथर WrestleMania 39 में ड्रू मैकइंटायर को हराकर अपना टाइटल रन जारी रख सकते हैं। संभावना यह भी है कि गुंथर WrestleMania 39 के बाद आने वाले महीनों में भी आईसी चैंपियन बने रह सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।