WWE Royal Rumble 2020 मैच में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने पहले नंबर पर एंट्री की थी। उस वक्त लैसनर WWE चैंपियन हुआ करते थे और इसके बावजूद भी उन्होंने रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच में उतरने का फैसला किया था। हालांकि, मैच में लैसनर के पहले नंबर पर एंट्री करने की वजह से दूसरे सुपरस्टार्स (Superstars) के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई थी। बता दें, लैसनर रिंग में कदम रखने वाले हर एक सुपरस्टार को एलिमिनेट करते जा रहे थे।WWE@WWE #MensRumble entrants thread starts HERE And of course, at #1... #WWEChampion @BrockLesnar!#RoyalRumble @HeymanHustle8:36 AM · Jan 27, 20203093731⬇️ #MensRumble entrants thread starts HERE ⬇️And of course, at #1... #WWEChampion @BrockLesnar!#RoyalRumble @HeymanHustle https://t.co/4NR3s6gyeUइस मैच के दौरान लैसनर ने 13 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करते हुए सबसे ज्यादा एलिमिनेशन करने का रिकॉर्ड बना लिया था और ऐसा लग रहा था कि लैसनर आसानी से यह मैच जीत जाएंगे। हालांकि, ड्रू मैकइंटायर के रिंग में आने के बाद चीज़ें बदल गई थी और मैकइंटायर ने रिकोशे की मदद से लैसनर को एलिमिनेट करते हुए सभी को हैरान कर दिया था। वर्तमान समय में WWE में कई ऐसे सुपरस्टार्स मौजूद हैं जो कि ब्रॉक लैसनर के सबसे ज्यादा एलिमिनेशन करने के रिकॉर्ड को तोड़ने की क्षमता रखते हैं और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं।4- WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर का Royal Rumble रिकॉर्ड तोड़ने की क्षमता रखते हैं ड्रू मैकइंटायर View this post on Instagram Instagram Postड्रू मैकइंटायर वर्तमान समय में WWE के सबसे ताकतवर सुपरस्टार्स में से एक हैं और वो 2020 Royal Rumble विजेता भी रह चुके हैं। इस वजह से उनके पास इस मैच में कम्पीट करने का ढेर सारा अनुभव मौजूद है। यही कारण है कि वो WWE में मौजूद उन चुनिंदा सुपरस्टार्स में से एक हैं जो ब्रॉक लैसनर के सबसे ज्यादा एलिमिनेशन के रिकॉर्ड को तोड़ने की क्षमता रखते हैं।बता दें, कुछ समय पहले मैकइंटायर चोटिल होकर एक्शन से दूर हो गए थे और यह कहना मुश्किल है कि वो कब तक ठीक होकर रिंग में वापसी कर पाएंगे। यह देखना रोचक होगा कि मैकइंटायर इस Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट तक ठीक होकर इस इवेंट में होने जा रहे रंबल मैच में वापसी कर पाते हैं या फिर उनकी वापसी में वक्त लगने वाला है।