WWE: WWE ने हाल ही में अपने 20 से ज्यादा सुपरस्टार्स को रिलीज करके सभी को हैरान कर दिया। रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी आने वाले समय में अपने और रेसलर्स को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। यह बात तो पक्की है कि इस वजह से रोस्टर में टेंशन की स्थिति पैदा हो चुकी है।हाल ही में रिलीज किए गए कई रेसलर्स WWE में टीम का हिस्सा हुआ करते थे। इन रेसलर्स के रिलीज की वजह से कई सुपरस्टार्स ने अपना पार्टनर खो दिया है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 बड़े WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने बड़ी संख्या में रेसलर्स के रिलीज की वजह से अपना पार्टनर खो दिया है।4 & 3 - WWE सुपरस्टार्स Ashante Adonis & B-Fab View this post on Instagram Instagram PostWWE द्वारा हाल ही में रिलीज किए गए सुपरस्टार्स की लिस्ट में टॉप डोला का नाम भी शामिल है। टॉप डोला SmackDown में Hit Row नाम के फैक्शन का हिस्सा हुआ करते थे। इस फैक्शन में टॉप डोला के अलावा बी-फैब & एशांटे एडोनिस शामिल थे।बी-फैब & एशांटे एडोनिस अभी भी WWE का हिस्सा बने हुए हैं। हालांकि, इन दोनों सुपरस्टार्स ने टॉप डोला के रूप में अपना एक महत्वपूर्ण पार्टनर खो दिया है। टॉप डोला के रिलीज के बाद एशांटे एडोनिस हाल ही में डार्क मैच लड़ते हुए दिखाई दिए। यह मैच पिछले हफ्ते SmackDown का शो शुरू होने से पहले कराया गया था और इस मैच में एडोनिस को कैमरन ग्राइम्स ने हराया था।2- WWE सुपरस्टार Cedric Alexander View this post on Instagram Instagram Postसेड्रिक एलेक्जेंडर & शैल्टन बेंजामिन ने WWE में टैग टीम के रूप में काफी सुर्खियां बटोरी थी। यही नहीं, ये दोनों सुपरस्टार्स Raw टैग टीम चैंपियंस बनने में भी कामयाब रहे थे। हालांकि, काफी लंबे समय से इस टीम को पुश नहीं दिया जा रहा था और अब WWE ने शैल्टन बेंजामिन को रिलीज करके इस टीम को तोड़ दिया है।शैल्टन बेंजामिन & सेड्रिक एलेक्जेंडर ने टीम के रूप में अपना आखिरी मैच 11 सितंबर को WWE Main Event में लड़ा था और इस मुकाबले में शैल्टन & सेड्रिक को वाइकिंग रेडर्स के हाथों हार मिली थी। वहीं, शैल्टन बेंजामिन & सेड्रिक एलेक्जेंडर ने Raw में अपना आखिरी मैच 19 जून को हुए एपिसोड में लड़ा था। इस मैच में इंडस शेर ने शैल्टन बेंजामिन & सेड्रिक एलेक्जेंडर को हराया था।1- WWE सुपरस्टार Drew Mcintyre View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर ने पिछले कुछ समय से Raw में मैट रिडल के साथ टीम के रूप में काम करना शुरू कर दिया था। ऐसा लगा था कि इस टीम को RK-Bro (रैंडी ऑर्टन & मैट रिडल) की तरह बड़ा पुश दिया जा सकता है। हालांकि, WWE ने हाल ही में मैट रिडल को रिलीज करते हुए सभी को हैरान कर दिया।मैट रिडल का लगातार विवादों में बने रहना उनके रिलीज की मुख्य वजह बनी। इस बात की संभावना ज्यादा है कि ड्रू मैकइंटायर अब सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में ही परफॉर्म करते हुए दिखाई देंगे। बता दें, ड्रू मैकइंटायर पिछले कुछ समय से हील टर्न लेने के संकेत दे रहे हैं और अगर वो हील टर्न लेते हैं तो इससे रोमांच काफी बढ़ जाएगा।