Royal Rumble: WWE Royal Rumble 2023 का दुनिया भर में मौजूद प्रो रेसलिंग फैंस बहुत बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। रोमन रेंस (Roman Reigns), ब्रे वायट (Bray Wyatt) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) समेत कई टॉप सुपरस्टार्स इस इवेंट में परफॉर्म करते हुए नज़र आएंगे।मगर सबकी नज़रें Royal Rumble मैचों पर भी टिकी होंगी, जिनमें कई दिग्गजों की वापसी की उम्मीद की जा रही है, लेकिन एक बड़ा सवाल ये है कि आखिर इस बार मैच की शुरुआत किस रेसलर से करवाई जा सकती है। इसलिए आइए जानते हैं उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो मेंस Royal Rumble मैच में पहले स्थान पर एंट्री लेकर सबको चौंका सकते हैं।#)WWE Royal Rumble मैच की शुरुआत कर सकते हैं कोडी रोड्सCody Rhodes@CodyRhodesKingdom84621190Kingdom https://t.co/H5keQeR23Qकोडी रोड्स, Hell in a Cell 2022 के मैच के बाद चोट के कारण ब्रेक पर चले गए थे। वहीं पिछले कुछ महीनों से खबरें सामने आ रही थीं कि वो WrestleMania 39 में रोमन रेंस को किसी एक टाइटल के लिए चैलेंज कर सकते हैं, इसलिए Royal Rumble मैच में उन्हें जीत के प्रबल दावेदारों में से एक माना जा रहा है।हालांकि पहले उम्मीद की जा रही थी कि कोडी को सरप्राइज़ एंट्री के लिए बचाकर रखा जाएगा, लेकिन उनके रिटर्न का ऐलान पहले ही कर दिया गया है। अब उनके वापसी सैगमेंट को दिलचस्प बनाने के लिए उन्हें पहले स्थान पर एंट्री के लिए बुक किया जा सकता है और उम्मीद है कि वो अंतिम क्षणों तक रिंग में टिके रह सकते हैं।#)ऐजPercy Jackson@PercySeries️Adam Copeland as Ares224052187⚡️️Adam Copeland as Ares https://t.co/ohiwl4cUczऐज को पिछले साल अक्टूबर से ऑन-स्क्रीन नहीं देखा गया है, जहां Extreme Rules 2022 में उन्हें फिन बैलर के हाथों हार मिली थी। ये बात किसी से छुपी नहीं है कि रेटेड-आर सुपरस्टार अब अपनी रिटायरमेंट के करीब पहुंच रहे हैं और वो खुद भी इसे स्वीकार कर चुके हैं।काफी हद तक संभव है कि ये उनका आखिरी Royal Rumble मैच हो, इसलिए उनके लिए इस मुकाबले को यादगार बनाने की कोशिश की जा सकती है। उनका पहले नंबर पर एंट्री लेना उनकी वापसी के प्रभाव को दोगुना कर रहा होगा और खासतौर पर जिस तरह फैंस ने अभी तक उन्हें सपोर्ट किया है, उसे देखकर पता चलता है कि सबको उन्हें रंबल मैच की शुरुआत करते देख बहुत खुशी मिलेगी।#)सैथ रॉलिंसSeth “Freakin’” Rollins@WWERollins#WWEErie twitter.com/debbersannex/s…debbers. ♡ 🎈@debbersannex#wweerie @WWERollins1800138#wweerie @WWERollins https://t.co/62HvvyMi1t#WWEErie twitter.com/debbersannex/s…WWE Hell in a Cell 2022 में सैथ रॉलिंस का मैच कोडी रोड्स से हुआ, जो उसके बाद चोट के कारण ब्रेक पर चले गए थे। उस मैच में कोडी विजयी रहे, लेकिन ये एक ऐसी स्टोरीलाइन रही, जिसका लंबे समय तक चलना भी फैंस को बहुत पसंद आता, मगर पूर्व आईसी चैंपियन की चोट के कारण ऐसा नहीं हो पाया।अब फैंस के पास मौका होगा कि दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी को पुनर्जीवित किया जाए। Royal Rumble मैच में रॉलिंस अगर पहले स्थान पर एंट्री लें और उसके बाद कोडी रोड्स का म्यूजिक बजे तो फैंस चौंक उठेंगे। वहीं सैथ रॉलिंस द शील्ड में रोमन रेंस के पार्टनर रहे हैं, इसलिए इस एंगल से उन्हें ट्राइबल चीफ के अगले चैलेंजर के रूप में भी दिखाया जा सकेगा।#)ब्रॉक लैसनरWrestlelamia.co.uk@wrestlelamiaBrock Lesnar asks if he's off the air3472204Brock Lesnar asks if he's off the air https://t.co/IOEam8l0O7ब्रॉक लैसनर एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो किसी भी समय पर एंट्री लेकर क्राउड की आंखों का तारा बन सकते हैं, मगर ये जरूरी है कि WWE उनकी स्टार पावर का सही तरीके से इस्तेमाल करे। उन्हें या तो Royal Rumble मैच में शुरू में लाया जाए या अंत के स्थानों पर उनकी एंट्री कारवाई जाए क्योंकि इस तरह से उनकी एंट्री ज्यादा प्रभावशाली साबित हो पाएगी।एक हालिया रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि लैसनर 2023 मेंस रंबल मैच में पहले स्थान पर एंट्री ले सकते हैं और उनके साथ रिंग में उतरने वाले दूसरे सुपरस्टार बॉबी लैश्ले होंगे। अगर ऐसा हुआ तो शायद रंबल मैच की शुरुआत इससे बेहतर ढंग से नहीं की जा सकती।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।