Eimination Chamber 2023: WWE का अगला इवेंट एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2023 है। WWE ने इस इवेंट के लिए दो Elimination Chamber मैचों का पहले ही ऐलान कर दिया है। बता दें, ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) को Elimination Chamber मैच में अपना यूएस टाइटल डिफेंड करना है। वहीं, इस प्रीमियम लाइव इवेंट में एक विमेंस Elimination Chamber मैच भी होना है।इस मैच के विजेता को WrestleMania 39 में बियांका ब्लेयर के खिलाफ Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच मिलेगा। देख जाए तो बड़े सुपरस्टार्स को Elimination Chamber इवेंट से दूर रखना सही नहीं होगा और उनका इस इवेंट में मैच जरूर होना चाहिए l इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 बड़े WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनका Elimination Chamber 2023 में मैच जरूर बुक होना चाहिए।4- WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स का Elimination Chamber 2023 में जरूर मैच बुक होना चाहिएCody Rhodes@CodyRhodes286092507https://t.co/ZOMQwjajXCकोडी रोड्स ने Royal Rumble 2023 मैच के जरिए WWE में अपनी वापसी की थी। वो WrestleMania 39 में रोमन रेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह बना चुके हैं। इस वजह से इस बड़े मैच के बिल्ड-अप के दौरान उन्हें बेहतरीन बुकिंग देने की जरूरत है।यही कारण है कोडी रोड्स का Elimination Chamber 2023 में मैच जरूर बुक करना चाहिए। अगर कोडी रोड्स इस इवेंट में मैच लड़कर बड़ी जीत हासिल करते हैं तो उन्हें रोमन रेंस के खिलाफ बड़े मैच से पहले काफी मोमेंटम मिलेगा। हालांकि, अभी फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि कोडी रोड्स Elimination Chamber इवेंट का हिस्सा होंगे या नहीं और इस इवेंट में उनका प्रतिद्वंदी कौन होने वाला है।3- WWE सुपरस्टार ऐजCrispyWrestling 🎮@DakotaKaiEraPer Fightful: As of November WWE plans were to have Edge vs Finn Balor in a HIAC match at the Rumble. Not only that but also at Elimination Chamber Edge and Beth vs Finn and Rhea! Obviously things could have changed #WWE29441Per Fightful: As of November WWE plans were to have Edge vs Finn Balor in a HIAC match at the Rumble. Not only that but also at Elimination Chamber Edge and Beth vs Finn and Rhea! Obviously things could have changed #WWE https://t.co/5u7OZzZ8Q9ऐज की भी Royal Rumble 2023 मैच के जरिए WWE में वापसी हुई थी। ऐज सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक हैं और फैंस उन्हें Elimination Chamber 2023 में कम्पीट करते हुए देखना पसंद करेंगे। यही कारण है कि ऐज को इस इवेंट से दूर रखना सही नहीं होगा।देखा जाए तो Elimination Chamber 2023 में ऐज & बेथ फीनिक्स का रिया रिप्ली & जजमेंट डे के किसी मेल मेंबर के खिलाफ मिक्स्ड टैग टीम मैच कराना शानदार साबित हो सकता है। इस मैच के जरिए ऐज & बेथ फीनिक्स के पास जजमेंट डे से अपना बदला लेने का भी मौका होगा और यह मैच शो में हुए सबसे बेहतरीन मैचों में से एक साबित हो सकता है।2- WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनरWrestlelamia.co.uk@wrestlelamiaBrock Lesnar asks if he's off the air4544261Brock Lesnar asks if he's off the air https://t.co/IOEam8l0O7ब्रॉक लैसनर की हाल ही में WWE टीवी पर वापसी देखने को मिली और वापसी के बाद उन्होंने बॉबी लैश्ले के साथ दुश्मनी जारी रखी है। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच पहले दो सिंगल्स मैच देखने को मिल चुके हैं। देखा जाए तो Elimination Chamber 2023 इवेंट में ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच तीसरा मैच बुक करना सही रहेगा।इस मैच के जरिए ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले फिउड को पूरी तरह खत्म करने का मौका होगा। अगर ऐसा होता है तो इसके बाद ब्रॉक लैसनर WrestleMania 39 के लिए गुंथर के साथ फिउड शुरू कर पाएंगे। बता दें, Royal Rumble मैच के दौरान ब्रॉक लैसनर और गुंथर के बीच फिउड शुरू होने के संकेत भी दिए गए थे।1- WWE सुपरस्टार रोमन रेंस View this post on Instagram Instagram Postजैसा कि हमने बताया कि रोमन रेंस को WrestleMania 39 में कोडी रोड्स का सामना करना है। हालांकि, मौजूदा समय में रोमन रेंस को सैमी ज़ेन के रूप में नया दुश्मन मिल चुका है। सैमी ज़ेन ने Royal Rumble 2023 में रोमन रेंस पर हमला करते हुए इस दुश्मनी की शुरूआत की थी और इस स्टोरीलाइन को मौजूदा समय में काफी सुर्खियां मिल रही है।यही कारण है कि WWE को रोमन रेंस vs सैमी ज़ेन का यह मैच कराने में देरी नहीं करनी चाहिए और यह मैच Elimination Chamber में बुक करना सही रहेगा। चूंकि, रोमन रेंस इस वक्त WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। इस हिसाब से भी उनका Elimination Chamber इवेंट का हिस्सा बनने का मतलब बनता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।