Clash at the Castle: WWE Clash at the Castle अगला इवेंट है और इस इवेंट का आयोजन यूनाइटेड किंगडम में होने जा रहा है। बता दें, अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) vs ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) मैच को पहले ही इस इवेंट का हिस्सा बना दिया गया है और यह मैच शो के मेन इवेंट में देखने को मिल सकता है।यह देखना रोचक होगा कि WWE ने इस मैच के अलावा Clash at the Castle में किन-किन मैचों का आयोजन कराने का प्लान बना रखा है। देखा जाए तो कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें Clash at the Castle इवेंट में मैच लड़ने का मौका नहीं देना बड़ी गलती होगी और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं।4- WWE सुपरस्टार बुचPete ‘BUTCH’ Dunne@PeteDunneYxBCLASHProbably13484770CLASHProbably https://t.co/ZVAb8T4pBAबुच SmackDown में डेब्यू के बाद ब्रॉलिंग ब्रूट्स फैक्शन का हिस्सा बने थे और देखा जाए तो बुच को डेब्यू किये हुए कई महीने बीत चुके हैं। हालांकि, अभी तक ब्लू ब्रांड में बुच का उनके टैलेंट के अनुसार इस्तेमाल नहीं हो पाया है। बता दें, बुच यूनाइटेड किंगडम के निवासी हैं इसलिए उन्हें यूके में होने जा रहे Clash at the Castle के मैच कार्ड में जगह नहीं देना बड़ी गलती होगी।देखा जाए तो बुच के किसी बड़े इवेंट में पहला सिंगल्स मैच बुक करने के लिए इससे बेहतर कोई दूसरी जगह नहीं हो सकती है। बता दें, बुच ने हाल ही में ट्वीट करते हुए Clash at the Castle में अपने पुराने गिमिक की वापसी के संकेत दिए थे और यह देखना रोचक होगा कि इस इवेंट में ऐसा देखने को मिलता है या नहीं।3- WWE आईसी चैंपियन गुंथर View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार गुंथर इस वक्त आईसी चैंपियन बने हुए हैं और मौजूदा समय में उनकी शिंस्के नाकामुरा के साथ दुश्मनी देखने को मिल रही है। देखा जाए तो SummerSlam में WWE के पास गुंथर का मैच बुक करने का शानदार मौका था लेकिन कंपनी ने इस इवेंट में गुंथर का मैच बुक नहीं करने का फैसला किया था।यह कहना गलत नहीं होगा कि गुंथर ने चैंपियन बनने के बाद से ही आईसी टाइटल की वैल्यू बढ़ाने में मदद की है। हालांकि, वो आईसी टाइटल को एक बार फिर तभी लोकप्रिय बना पाएंगे अगर उन्हें किसी बड़े इवेंट में अपना टाइटल डिफेंड करने का मौका मिले। यही कारण है कि गुंथर को Clash at the Castle इवेंट से दूर रखने की गलती करने के बजाए इस इवेंट में उनका मैच बुक करना चाहिए।2- WWE सुपरस्टार शेमस View this post on Instagram Instagram Postशेमस मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं और वो हाल ही में SmackDown के एक एपिसोड में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ बेहतरीन मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। देखा जाए तो शेमस यूनाइटेड किंगडम से ताल्लुक रखते हैं इसलिए उन्हें Clash at the Castle के मैच कार्ड में जगह नहीं देना सही नहीं रहेगा।यूके के दर्शक भी शेमस को इस इवेंट में परफॉर्म करते हुए देखना चाहेंगे। बता दें, शेमस को SummerSlam में भी मैच लड़ने का मौका नहीं मिला था और उन्हें लगातार दूसरे प्रीमियम लाइव इवेंट में जगह नहीं देने की गलती नहीं करनी चाहिए। आने वाले हफ्तों में यह बात साफ हो जाएगी कि WWE इस इवेंट में शेमस का मैच बुक करने वाली है या नहीं।1- भारतीय WWE सुपरस्टार वीर महान View this post on Instagram Instagram Postभारतीय WWE सुपरस्टार वीर महान का मौजूदा समय में पुश रोक दिया गया है। देखा जाए तो वीर महान को मेन रोस्टर में वापसी किये हुए कई महीने बीत चुके हैं। हालांकि, हैरानी की बात यह है कि उन्हें अभी तक किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में कम्पीट करने का मौका नहीं मिला है। बता दें, वीर महान को वापसी के बाद अभी तक पिन या सबमिशन के जरिए हार नहीं मिली है।इतनी स्ट्रॉन्ग बुकिंग मिलने के बावजूद भी उन्हें किसी प्रीमियम लाइव इवेंट के मैच कार्ड में जगह नहीं मिल पाना समझ से परे है। यही कारण है कि उन्हें अगले इवेंट Clash at the Castle के मैच कार्ड में जरूर शामिल किया जाना चाहिए। बता दें, इस वक्त WWE में वीर महान के पास कोई चैलेंजर नहीं है और यह देखना रोचक होगा कि आने वाले हफ्तों में उन्हें उनका अगला प्रतिद्वंदी मिलता है या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।