WWE Royal Rumble 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट काफी नजदीक आ चुका है और बता दें, रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2022 के आयोजन में दो हफ्ते से भी कम समय रह गया है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन 29 जनवरी (भारत में 30 जनवरी) को होने जा रहा है। इस इवेंट में मेंस और विमेंस Royal Rumble मैच के लिए पहले कई सुपरस्टार्स (Superstars) के नामों का ऐलान कर दिया गया है। View this post on Instagram Instagram Postदेखा जाए तो Royal Rumble मैच में 30वां नंबर काफी महत्वपूर्ण स्थान रखता है। इस नंबर पर एंट्री करते हुए अब तक तीन रॉयल रंबल विजेता मिल चुके हैं। यही नहीं, कई मौकों पर 30वें नंबर पर किसी सुपरस्टार की चौंकाने वाली वापसी भी देखने को मिल चुकी है। यह देखना रोचक होगा कि इस साल मेंस & विमेंस Royal Rumble मैच में 30वें नंबर पर किस सुपरस्टार की एंट्री होने जा रही है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 WWE Superstars का जिक्र करने वाले हैं जिनकी Royal Rumble मैच में 30वें नंबर पर एंट्री होनी चाहिए।4- WWE सुपरस्टार वीर महान की Royal Rumble मैच में 30वें नंबर पर एंट्री होनी चाहिए View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में पिछले कुछ महीनों से वीर महान की वापसी का वीडियो पैकेज चलाया जा रहा है, हालांकि, अभी तक यह चीज़ साफ नहीं है कि वीर की WWE टेलीविजन पर कब वापसी देखने को मिलने वाली है। बता दें, कुछ महीने पहले वीर के कैरेक्टर में बदलाव किया गया था लेकिन उनका अभी भी इस नए कैरेक्टर में डेब्यू होना बाकी है।देखा जाए तो वीर की वापसी के लिए Royal Rumble मैच से बेहतर कोई दूसरी जगह नहीं रहेगी। यही नहीं, इस मैच में उनकी 30वें नंबर पर एंट्री करानी चाहिए ताकि वापसी के बाद वीर के इस नए कैरेक्टर को हाइप मिल सके। बता दें, हाल ही में वीर के पूर्व टैग टीम पार्टनर सौरव की NXT में लंबे समय बाद वापसी देखने को मिली और ऐसा लग रहा है कि वीर की वापसी भी ज्यादा दूर नहीं है।