Money in the Bank: WWE Money in the Bank 2023 अब बहुत करीब आ चुका है और हर साल मनी इन द बैंक (Money in the Bank) लैडर मैच इस इवेंट को सबसे ज्यादा मनोरंजक बना रहे होते हैं। मौजूदा समय की बात करें तो मेंस और विमेंस लैडर मैचों के सभी प्रतिभागी सामने आ चुके हैं।कुछ रेसलर्स को बहुत जबरदस्त मोमेंटम हासिल है तो कोई अपनी अलग दुश्मनी में व्यस्त है। कुछ ऐसे नाम हैं जो ब्रीफ़केस जीतने के हकदार हैं, लेकिन कई ऐसे भी नाम हैं जिनके लिए शायद अभी MITB कॉन्ट्रैक्ट जीतने का सही समय नहीं आया है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में, जिन्हें इस साल Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट नहीं जीतना चाहिए।#)Logan Paul को नहीं बनना चाहिए WWE Money in the Bank विजेताHappy Punch@HappyPunchPromoLogan Paul is an ENTERTAINER 🦅(via @WWE)2980104Logan Paul is an ENTERTAINER 😱🦅(via @WWE) https://t.co/1JJMid27oyलोगन पॉल ने अब तक WWE में कुछ ही मैच लड़े हैं, लेकिन उन्होंने साबित किया है कि वो बड़े-बड़े दिग्गजों को धराशाई करने की काबिलियत रखते हैं। उन्होंने रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस का जीतना मुश्किल कर दिया था और अब 2023 मेंस MITB लैडर मैच में अपनी दावेदारी पेश करते हुए नज़र आएंगे।इस बात में कोई संदेह नहीं कि पॉल एक शानदार परफॉर्मर हैं, लेकिन वो एक पार्ट-टाइम रेसलर हैं और ऐसे रेसलर्स की कंपनी में अभी कोई कमी नहीं है। रोमन रेंस ऐसे चैंपियन हैं जो कभी-कभी ही टीवी पर दिखाई देते हैं, ऐसे में ब्रीफ़केस भी एक पार्ट-टाइम रेसलर को देना किसी तरीके से सही फैसला नहीं होगा।#)बेलीPro Wrestling Finesse@ProWFinesse- Charlotte Flair vs. Bianca BelAir- Bayley vs. IYO SkyThese are two great potential rivalries brewing in the SD Women's division.1285118- Charlotte Flair vs. Bianca BelAir- Bayley vs. IYO SkyThese are two great potential rivalries brewing in the SD Women's division. https://t.co/2GPwTOchP6WWE ने साल 2017 में विमेंस रोस्टर के लिए भी MITB लैडर मैच की शुरुआत की थी, जिसे जीतने वाली पहली रेसलर कार्मेला बनीं। इसके 2 साल बाद यानी 2019 में बेली मिस Money in the Bank बनीं और उसी इवेंट में उन्होंने शार्लेट फ्लेयर पर कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन कर SmackDown विमेंस चैंपियनशिप जीती थी, जिसे अब वर्ल्ड विमेंस चैंपियनशिप के नाम से जाना जाता है।मौजूदा समय की बात करें तो बेली इस समय द डैमेज कंट्रोल की लीडर हैं और कई बार उनके इयो स्काई से अलग होने के संकेत मिलते रहे हैं। स्थिति को देखकर साफ पता चलता है कि उनका अगले कुछ महीनों तक चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल होने का कोई चांस नहीं है। इस बीच उनकी इयो स्काई के साथ फिउड भी शुरू हो सकती है, इसलिए बेली को अभी लैडर मैच में जीत के लिए बुक करने का कोई अर्थ नहीं।#)सैंटोस इस्कोबार को टॉप पर पहुंचने के लिए लंबा सफर तय करना हैSpartaprime@SpartaprimeLoving the New LWO Theme music! Good for Rey Mysterio, Santos Escobar, Joaquin Wilde, Cruz Del Torro and Zelina Vega! #WWERaw112Loving the New LWO Theme music! Good for Rey Mysterio, Santos Escobar, Joaquin Wilde, Cruz Del Torro and Zelina Vega! #WWERaw https://t.co/VLKx7CfFjpसैंटोस इस्कोबार को मेन रोस्टर पर आने के बाद लगातार एक बेहतरीन हाई-फ्लाइंग सुपरस्टार के रूप में बिल्ड किया गया है। LWO के मेंबर के रूप में उन्हें काफी फेम मिला है और अब उन्हें रे मिस्टीरियो के साथ मिलकर काम करते देखने पर आभास हो रहा है कि WWE उन्हें मिस्टीरियो के बाद अगला आइकॉनिक हाई-फ्लाइंग रेसलर बनाने की कोशिश की जा रही है।उन्हें शानदार लय प्राप्त है और कई बड़े मैचों में जीत भी दर्ज कर चुके हैं। मगर ये कहना गलत नहीं होगा कि वो अभी उस मुकाम पर नहीं पहुंचे हैं, जहां से उन्हें किसी वर्ल्ड चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल किया जा सके। उन्हें टॉप सुपरस्टार बनने के लिए लंबा सफर तय करना है, इसलिए उनके Money in the Bank विनर बनने से शायद कंपनी को अभी कोई फायदा नहीं होगा।#)ट्रिश स्ट्रेटसTrish Stratus@trishstratuscomWas there any doubt? #MITB 📸 Winner’s circle photo by @TheMattyCox Glam by @beautybyjett10668811Was there any doubt? #MITB 📸 Winner’s circle photo by @TheMattyCox 💄Glam by @beautybyjett https://t.co/K9q9hdOcGKWWE हॉल ऑफ फेमर ट्रिश स्ट्रेटस की दुश्मनी काफी समय से बैकी लिंच से चली आ रही है। इस दौरान Night of Champions 2023 में ट्रिश ने ज़ोई स्टार्क की मदद से बैकी पर जीत हासिल की थी। अब बैकी, ट्रिश और स्टार्क भी विमेंस MITB लैडर मैच में जगह बना चुकी हैं।स्ट्रेटस एक महान रेसलर हैं और अपने करियर में कई ऐतिहासिक उपलब्धियां प्राप्त की हैं, लेकिन इन दिनों वो पार्ट-टाइम शेड्यूल पर काम कर रही हैं। वो संभव ही बैकी के खिलाफ फिउड के खत्म होने के बाद ब्रेक पर चली जाएंगी, जिससे उनका मिस Money in the Bank बनने का कोई अर्थ नहीं निकलता।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।