WWE: WWE में पिछले कुछ समय में कई सुपरस्टार्स हील टर्न लेते हुए दिखाई दिए हैं। उदाहरण के लिए वाइकिंग रेडर्स (Viking Raiders), फिन बैलर (Finn Balor), लेसी एवंस (Lacey Evans) जैसे कई सुपरस्टार्स वर्तमान समय में हील टर्न ले चुके हैं। देखा जाए तो WWE किसी बेबीफेस सुपरस्टार को अक्सर तभी हील टर्न कराने का फैसला करती है जब उस सुपरस्टार को सफलता मिलनी बंद हो जाती है।WWE इतिहास में कई ऐसे सुपरस्टार्स हुए हैं जो कि हील टर्न लेने के बाद सफलता के शिखर पर पहुंच गए थे और अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस मौजूदा समय में इस चीज़ का सबसे बढ़िया उदाहरण हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनकी हील के रूप में वापसी कराना शानदार साबित हो सकता है।4- WWE सुपरस्टार रिक बूग्स View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार रिक बूग्स ने मेन रोस्टर डेब्यू के बाद से ही रिंग में अपनी ताकत का इस्तेमाल करके सभी को काफी प्रभावित किया था और चोटिल होने से पहले वो SmackDown में बेबीफेस की भूमिका निभा रहे थे। अगर रिक बूग्स हील टर्न लेते हुए वापसी करते हैं तो यह उनके करियर के लिए काफी शानदार साबित हो सकता है।देखा जाए तो रिक बूग्स काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं और अगर उन्हें हील टर्न कराया जाता है तो वो रिंग में पहले से ज्यादा खतरनाक हो जाएंगे। इस वजह से उनके मैच देखने का मजा दोगुना हो जाएगा। यही नहीं, रिक बूग्स को हील के रूप कंपनी के कुछ सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स का सामना करने का मौका मिल सकता है।3- WWE सुपरस्टार बिग ई View this post on Instagram Instagram Postबिग ई पिछले साल WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे और WWE चैंपियन के रूप में उन्हें सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में बड़ा पुश दिया गया था। हालांकि, वर्ल्ड चैंपियनशिप हारने के बाद बिग ई का पुश रोकते हुए उन्हें एक बार फिर न्यू डे में शामिल कर दिया गया था। इसके बाद बिग ई SmackDown के एक एपिसोड के दौरान बुरी तरह चोटिल हो गए थे।इस वजह से बिग ई लंबे समय के लिए ब्रेक पर जा चुके हैं और उनकी वापसी की सही तारीख का अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है। देखा जाए तो बिग ई का हील के रूप में वापसी कराना काफी शानदार साबित हो सकता है। अगर बिग ई हील टर्न लेते हैं तो संभव है कि उन्हें एक बार फिर सिंगल्स स्टार के रूप में बड़ा पुश मिलना शुरू हो सकता है।संभावना यह भी है कि बिग ई का सिंगल्स स्टार के रूप में हील रन उनके बेबीफेस रन से बेहतर साबित हो सकता है।2- WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन View this post on Instagram Instagram Postरैंडी ऑर्टन ब्रेक पर जाने से पहले WWE में बेबीफेस की भूमिका निभा रहे थे और वो रिडल के साथ फेमस टैग टीम RK-Bro का हिस्सा थे। देखा जाए तो रैंडी ऑर्टन नैचुरली हील सुपरस्टार हैं और अपने करियर के दौरान उन्हें हील के रूप में ज्यादा सफलता मिली है। यही कारण है कि रैंडी ऑर्टन का WWE में हील सुपरस्टार के रूप में वापसी कराना शानदार साबित हो सकता है।अगर रैंडी ऑर्टन की हील के रूप में वापसी होती है तो वो अपने पार्टनर रिडल के साथ दुश्मनी में दिखाई दे सकते हैं और यह स्टोरीलाइन काफी बेहतरीन साबित हो सकती है। यही नहीं, रैंडी के हील टर्न लेने के बाद उन्हें एक बार फिर WWE में टॉप सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में बुकिंग मिलना शुरू हो सकता है और इस वजह से टेलीविजन पर कुछ बेहतरीन चीज़ें देखने को मिल सकती हैं।1- WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स View this post on Instagram Instagram PostWWE में इस साल कोडी रोड्स की बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में वापसी हुई थी और टॉर्न पेक्टोरल टेंडन इंजरी होने की वजह से वो कई महीनों के लिए एक्शन से दूर हो चुके हैं। यह बात तो पक्की है कि कोडी रोड्स को वापसी के बाद भी बड़ा पुश मिलने वाला है और कंपनी को कोडी की वापसी के बाद उन्हें हील टर्न करा देना चाहिए।देखा जाए तो कोडी रोड्स काफी टैलेंटेड सुपरस्टार हैं और उनकी माइक स्किल्स भी काफी अच्छी है। यही कारण है कि अगर उन्हें मौका मिले तो वो कंपनी के टॉप हील सुपरस्टार्स में से एक साबित हो सकते हैं और हील के रूप में उन्हें बॉबी लैश्ले, ब्रॉक लैसनर जैसे कुछ बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स के खिलाफ स्टोरीलाइन शुरू करने का भी मौका मिल सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।