Royal Rumble: WWE में इस समय रॉयल रंबल (Royal Rumble 2023) प्रीमियम लाइव इवेंट की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। रंबल मैच इस इवेंट को बड़े आकर्षण का केंद्र बना रहे होते हैं, जिनमें अक्सर दिग्गज सुपरस्टार्स की वापसी देखने को मिलती रही है।2023 के मेंस रंबल मैच की बात करें तो ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं, जिन्हें जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इस बार मेंस Royal Rumble विनर पर इसलिए भी सबकी नज़रें टिकी होंगी क्योंकि WrestleMania 39 में वो अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को चैलेंज कर सकते हैं। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में, जिन्हें 2023 मेंस Royal Rumble मैच में जीत मिल सकती है।#)WWE दिग्गज द रॉकWFS-Figures Mania@wfs_maniaDo you think The Rock will win the Royal Rumble match ? #RoyalRumble3Do you think The Rock will win the Royal Rumble match ? #RoyalRumble https://t.co/DP5lljEMJgपिछले कई सालों से WrestleMania में रोमन रेंस vs द रॉक मैच को बुक किए जाने की मांग की जाती रही है। चूंकि 2023 का मेनिया लॉस एंजेलिस में होना है, इसलिए हॉलीवुड सुपरस्टार द रॉक की वापसी की संभावनाएं इस बार सबसे अधिक हैं। कुछ हालिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि रॉक को इस बार मेंस रंबल मैच में जीत के लिए बुक किया जा सकता है।इस जीत के बाद उनका WrestleMania 39 में ट्राइबल चीफ के साथ मैच बुक किया जा सकेगा। 2 अनोआ'ई फैमिली के बीच ये भिड़ंत पूरे प्रो रेसलिंग यूनिवर्स के लिए ड्रीम मुकाबले की तरह है, जो बिजनेस की दृष्टि से कंपनी को बहुत फायदा दिला सकता है। स्पष्ट रूप से कहा जाए तो इस साल द रॉक के Royal Rumble विजेता बनने की सबसे अधिक संभावनाएं हैं।#)शेमसSheamus@WWESheamusKeepin’ The Bloodline outta Nashville. #WWERaw #BangerAfterBanger5602510Keepin’ The Bloodline outta Nashville. #WWERaw #BangerAfterBanger https://t.co/nitcU7lpdVशेमस मौजूदा रोस्टर के सबसे अनुभवी सुपरस्टार्स में से एक हैं जो कई बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर चुके हैं। आपको बता दें कि कुछ महीनों पहले उन्होंने द ब्लडलाइन को समाप्त करने का दावा किया था, लेकिन रोमन रेंस के साथियों ने उनपर खतरनाक तरीके से अटैक कर उन्हें चोटिल कर दिया था।द ब्लडलाइन और द ब्रॉलिंग ब्रूट्स इस समय WWE की टॉप टीमों में शामिल हैं और उनके लीडर्स का आमने-सामने आना फैंस के लिए एक बेहद खास लम्हा होगा। वैसे भी द केल्टिक वॉरियर उन चुनिंदा सुपरस्टार्स में से एक हैं, जिन्होंने ट्राइबल चीफ को अभी तक टाइटल के लिए चैलेंज नहीं किया है। इसलिए उन्हें रंबल मैच में जीत के लिए बुक कर उनका रोमन रेंस के साथ मैच बुक करना कोई चौंकाने वाला फैसला नहीं होगा।#)सैमी ज़ेनMostly Wrestling Podcast@MostWrestlinPodShould Sami Zayn WIN The 2023 Royal Rumble Match?? When Should Zayn Face Roman Reigns??The Mostly Wrestling Awards!#SamiZayn #RoyalRumble #RomanReigns #SmackDown #TheBloodline #KevinOwens #JohnCena #BrayWyatt #AlexaBliss #BiancaBelair #CodyRhodes #SethRollins #RondaRousey1Should Sami Zayn WIN The 2023 Royal Rumble Match?? When Should Zayn Face Roman Reigns??The Mostly Wrestling Awards!#SamiZayn #RoyalRumble #RomanReigns #SmackDown #TheBloodline #KevinOwens #JohnCena #BrayWyatt #AlexaBliss #BiancaBelair #CodyRhodes #SethRollins #RondaRousey https://t.co/ohaRAXwFQFसैमी ज़ेन ने WrestleMania 38 के बाद द ब्लडलाइन में आने के प्रयास करने शुरू किए थे। अब आखिरकार कई महीनों बाद वो इस हील फैक्शन के सभी मेंबर्स का दिल जीत पाए हैं। मगर इतिहास गवाह रहा है कि ज़ेन स्टोरीलाइंस में एक विश्वास करने योग्य रेसलर नहीं हैं और उनके रियल लाइफ फ्रेंड केविन ओवेंस खुद इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं।इसलिए उम्मीद की जा रही है कि वो समय दूर नहीं जब ज़ेन को ब्लडलाइन से अलग कर दिया जाएगा। हाल ही में कहा गया था कि Elimination Chamber 2023 में ज़ेन को ट्राइबल चीफ के खिलाफ चैंपियनशिप मैच मिल सकता है। अगर ऐसा हुआ तो इस मैच को बिल्ड करने के लिए WWE, सैमी ज़ेन को मेंस Royal Rumble मैच जीतने के लिए बुक कर सकती है।#)कोडी रोड्सCovalent TV@TheCovalentTV SOUND OFF Do you want Cody Rhodes win the Royal Rumble?If not, who's your pick?24315🚨 SOUND OFF 🚨Do you want Cody Rhodes win the Royal Rumble?If not, who's your pick? https://t.co/fBbqkZoNFwकोडी रोड्स ने WrestleMania 38 में WWE में धमाकेदार वापसी की थी, लेकिन Hell in a Cell 2022 के मैच की तैयारी करते समय वो चोटिल हो गए थे। रोड्स उसके बाद से ही ब्रेक पर चल रहे हैं, लेकिन कुछ हालिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि अगर किसी स्थिति में द रॉक वापसी नहीं कर पाए तो WrestleMania 39 में रोमन रेंस का मैच कोडी रोड्स से हो सकता है।वहीं एक अन्य रिपोर्ट में ये कहा गया था कि द रॉक के वापस आने की स्थिति में रोड्स किसी एक टाइटल के लिए रेंस को चैलेंज करते हुए दिखाई दे सकते हैं। Royal Rumble मैच में कोडी रोड्स को जीत के लिए बुक करने के बाद ही रेंस के खिलाफ मैच देने का फैसला सबसे सही नज़र आता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।