WWE ने Royal Rumble की शुरुआत साल 1988 में की थी और तभी से ये हर साल आयोजित होता आया है। रॉयल रंबल (Royal Rumble) पिछले 3 दशकों से भी ज्यादा समय से फैंस के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बने रहे हैं, जिनमें Superstars एक-एक कर एंट्री लेते हैं और अंत में सर्वाइव करने वाला सुपरस्टार विजेता होता है।Royal Rumble मैच के मौजूदा फॉर्मेट के अनुसार 2 सुपरस्टार्स मैच की शुरुआत करते हैं और अन्य 28 अन्य सुपरस्टार्स एक तय समयसीमा के बाद एक-एक कर एंट्री लेते हैं। जाहिर तौर पर मैच की समयसीमा काफी लंबी होती है और कई मौकों पर सुपरस्टार्स शुरू से लेकर अंत तक इन मैचों का हिस्सा बने हैं।ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं, जिन्होंने Royal Rumble मैचों में एक घंटे से भी ज्यादा समय बिताया हुआ है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जिन्होंने Royal Rumble मैच में सबसे ज्यादा समय बिताया।#)WWE दिग्गज ट्रिपल एचRuthless Aggression@RuthlessAggWWE.@NativeTatanka takes the pain to @TripleH. Royal Rumble 2006. http://t.co/bgWvlGnOyS4:58 AM · Aug 9, 201453.@NativeTatanka takes the pain to @TripleH. Royal Rumble 2006. http://t.co/bgWvlGnOySRoyal Rumble 2006 मैच की शुरुआत ट्रिपल एच और रे मिस्टीरियो ने की थी। इस मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स को बहुत मजबूत दिखाया गया क्योंकि वो जल्द ही WrestleMania 22 के लिए चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल होने वाले थे। एक-एक कर सुपरस्टार्स आते रहे और एलिमिनेट भी होते रहे।बिग शो, RVD और शॉन माइकल्स जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स भी इस मैच में शामिल हुए, लेकिन एक-एक कर सभी को बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका था। RVD, ट्रिपल एच, रैंडी ऑर्टन और रे मिस्टीरियो मैच में बचे आखिरी सुपरस्टार्स थे। इनमें से पहले RVD एलिमिनेट हुए, वहीं मैच को शुरू हुए अब एक घंटे से ऊपर का समय बीत चुका था।Masterofswagger@OfficialMOSwagWWE 2006 Royal Rumble Match Entrants #1 Triple H #WWE http://t.co/S6Pog99FmW12:11 PM · Aug 7, 2015WWE 2006 Royal Rumble Match Entrants #1 Triple H #WWE http://t.co/S6Pog99FmWमिस्टीरियो ने ट्रिपल एच को इस मैच से 1:00:09 के समय पर एलिमिनेट किया था। इतने लंबे मैचों के लिए बहुत जबरदस्त स्टैमिना चाहिए होता है, जिसके लिए ट्रिपल एच की तारीफ की जानी चाहिए। खैर इस मैच में तो उन्हें जीत नहीं मिली, लेकिन आगे चलकर WWE चैंपियन बनने का मौका जरूर मिला।