WWE का अगला पीपीवी समरस्लैम (SummerSlam) रहने वाला है। इस इवेंट का आयोजन WWE हर साल करता है और इसकी शुरुआत कई दशकों पहले देखने को मिली थी। SummerSlam 2021 के लिए WWE ने अब तक कई बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है। इस इवेंट में कई धमाकेदार मैच देखने को मिलेंगे। साथ ही कई सारे दिग्गज सुपरस्टार्स शो के दौरान दिखाई देंगे।अभी SummerSlam 2021 के आयोजन में कुछ हफ्ते बाकी हैं और WWE इसके पहले सही तरह से हाइप बनाने की कोशिश करेगा। पिछले साल के मुकाबले SummerSlam 2021 का मैच कार्ड बेहतर दिखाई दे रहा है। इसका बड़ा कारण यह भी है कि कई सारे दिग्गज सुपरस्टार्स इस इवेंट में लड़ते हुए दिखाई देने वाले हैं।And with the scribble of a pen, #UniversalChampion @WWERomanReigns' #SummerSlam fate was sealed. @JohnCena @HeymanHustle 📺: #SmackDown, TONIGHT at 8/7c on @FOXTV pic.twitter.com/CDBEbIximT— WWE (@WWE) August 6, 2021SummerSlam 2021 में कई सारे सुपरस्टार्स नजर आएंगे। इस दौरान कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्हें इस इवेंट में मैच लड़े काफी समय हो गया है। साथ ही वो SummerSlam 2021 में लड़ते हुए दिखाई देंगे। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो सालों बाद SummerSlam में मैच लड़ते हुए दिखाई देंगे।4- WWE दिग्गज जॉन सीना SummerSlam में टाइटल मैच लड़ेंगे.@JohnCena is going straight for the king at #SummerSlam! @WWERomanReigns @HeymanHustle #SmackDown pic.twitter.com/F8Wg1mmIur— WWE (@WWE) August 8, 2021जॉन सीना के लिए SummerSlam 2021 पीपीवी काफी धमाकेदार रहने वाला है। इस सुपरस्टार का सामना रोमन रेंस से यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए देखने को मिलेगा। कुछ समय पहले ही सीना की वापसी देखने को मिली है। वो इस साल पीपीवी के मेन इवेंट में दिखाई देंगे। हालांकि, उन्होंने अपना अंतिम SummerSlam मैच कुछ सालों पहले लड़ा था।जॉन सीना अंतिम बार SummerSlam 2017 में दिखाई दिए थे। सीना ने उस दौरान बैरन कॉर्बिन के खिलाफ मैच लड़ा था। दोनों ही सुपरस्टार्स ने शो की शुरुआत थी। उनका यह मैच 10 मिनट और 15 सेकंड्स तक चला। उन्होंने यहां अपने सभी फैंस को काफी ज्यादा प्रभावित किया। इस मुकाबले के अंत में जॉन सीना ने अपना फिनिशर एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगाया और पिन करते हुए मैच में जीत अपने नाम की। अब वो लंबे अंतराल के बाद रिंग में दिखाई देने वाले हैं।