WWE Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट की शुरुआत साल 1988 में की गई थी और तभी से रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच लोगों के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बना रहा है। इन मैचों में 30 Superstars एक-एक कर एंट्री लेते हैं और अंत तक रिंग में डटे रहने वाले सुपरस्टार को विजेता घोषित किया जाता है।ये इवेंट पिछले 3 दशकों से भी ज्यादा समय से आयोजित होता आ रहा है, इसलिए जरूर इसमें कुछ आइकॉनिक घटनाएं घटी होंगी। वहीं केवल Royal Rumble मैच की बात करें तो ऐसे काफी संख्या में सुपरस्टार्स हैं जो एक नहीं, दो नहीं बल्कि 10 से भी ज्यादा बार इस मैच का हिस्सा बन चुके हैं।रैंडी ऑर्टन, रे मिस्टीरियो और क्रिस जैरिको अपने लंबे करियर में कई बार Royal Rumble मैच में एंट्री ले चुके हैं। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे जिन्होंने आज तक सबसे ज्यादा Royal Rumble मैच लड़े हैं।4)WWE सुपरस्टार कोफी किंग्सटन- 12 बारकम ही लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि कोफी किंग्सटन पिछले 15 साल से भी ज्यादा समय से WWE में काम कर रहे हैं। आज उन्हें इतिहास के सबसे सफल टैग टीम सुपरस्टार्स में गिना जाता है और एक सिंगल्स सुपरस्टार के तौर पर भी काफी सफलता हासिल की है। उन्होंने साल 2009 में पहली बार Royal Rumble मैच में एंट्री ली थी, दुर्भाग्यवश उस मैच में वो एक भी सुपरस्टार को एलिमिनेट नहीं कर पाए।उसके बाद वो 11 अन्य मौकों पर इस मैच का हिस्सा बन चुके हैं। किंग्सटन को अपनी शानदार एथलेटिक एबिलिटी के लिए जाना जाता है, इसलिए कई बार उन्होंने अनोखे अंदाज में खुद को एलिमिनेट होने से बचाया था। आखिरी बार उन्हें 2020 में Royal Rumble मैच का हिस्सा बनते देखा गया, जहां किंग्सटन ने नंबर-6 पर एंट्री ली, लेकिन इस बार भी कोई एलिमिनेशन अपने नाम नहीं कर पाए।