WWE काफी सालों से साउदी अरब में इवेंट्स का आयोजन कर रहा है। WWE का पहला शो ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल (Greatest Royal Rumble) था जो 2018 में देखने को मिला था। इसके बाद कई बार सऊदी अरब में शोज़ हुए हैं। कुछ मौकों पर इवेंट जबरदस्त साबित हुए हैं वहीं कई ऐसे भी इवेंट रहे हैं जो फैंस को उतने पसंद नहीं आए। अब तक सऊदी अरब में 6 शो का आयोजन देखने को मिला है। WWE का यहां अगला इवेंट एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2022) रहने वाला है। View this post on Instagram Instagram Postइस इवेंट के लिए तैयारी शुरू हो गई है। यहां पर कई सारे टाइटल मैच होंगे और कुछ नए चैंपियंस भी देखने को मिल सकते हैं। इस इवेंट में पहले कई टाइटल मैच हुए हैं लेकिन ज्यादा टाइटल चेंज देखने को नहीं मिले हैं। सिर्फ कुछ ही मौकों पर सऊदी अरब में नए चैंपियंस बने हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो सऊदी अरब के इवेंट में चैंपियन बनने में सफल हुए।4- WWE सुपरस्टार द फीन्डद फीन्ड (The Fiend) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के बीच 2019 में एक जबरदस्त स्टोरीलाइन चल रही थी। दोनों के बीच Crown Jewel 2019 मैच देखने को मिला था। WWE ने इस मैच को मेन इवेंट में बुक किया था। शर्त यह थी कि यूनिवर्सल टाइटल के लिए होने वाला फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच किसी भी कारण से नहीं रुकेगा। दोनों ही सुपरस्टार्स ने मिलकर अच्छा मैच दिया। सैथ रॉलिंस ने यहां जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश की लेकिन अंत में बड़ा सरप्राइज देखने को मिला।द फीन्ड ने माइंड गेम्स खेलकर सैथ रॉलिंस का ध्यान भटकाया और फिर उनपर अपना फिनिशर सिस्टर एबीगेल लगाकर मैच में जीत दर्ज की। इस मैच में जीत के साथ वो नए यूनिवर्सल चैंपियन बन गए। यह पहला मौका था जब सऊदी अरब के किसी इवेंट में टाइटल चेंज हुआ हो। फैंस उनकी जीत से खुश थे।