WWE समेत अन्य प्रो रेसलिंग प्रोमोशंस उस तरह की स्टोरीलाइंस को आधार बनाकर काम करते हैं, जिनमें फैंस को एक रेसलर हीरो और दूसरा विलन के रूप में नजर आए। प्रो रेसलिंग वर्ल्ड हीरो और विलन को क्रमशः बेबीफेस और हील होने की संज्ञा दी जाती है और स्टोरीलाइंस को उन्हीं के कैरेक्टर को ध्यान में रखकर रचा जाता है।Paul Heyman@HeymanHustle"@harpm2012 @BrockLesnar's debut match @WWE #Backlash 2002 #WWENetwork http://t.co/5asgbB12x1" #MyClientBrockLesnarConqueredTheStreak10:52 AM · Jun 6, 2014492625"@harpm2012 @BrockLesnar's debut match @WWE #Backlash 2002 #WWENetwork http://t.co/5asgbB12x1" #MyClientBrockLesnarConqueredTheStreakमगर एक अच्छा हील या बेबीफेस सुपरस्टार बनना बिल्कुल भी आसान नहीं है क्योंकि सुपरस्टार्स के लिए क्राउड से तालमेल बिठाना बहुत मुश्किल काम होता है। जिन रेसलर्स को क्राउड से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा होता है, उन्हें सफलता मिलने की अधिक संभावना होती है।WWE के कई मौजूदा सुपरस्टार्स हैं, जो एक नेचुरल हील नजर आते हैं और अपने विलन किरदार में रहकर फैंस का खूब मनोरंजन करते आए हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने हील किरदार में बहुत खतरनाक प्रदर्शन किया है।#)WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनरब्रॉक लैसनर ने साल 2022 में एक हील सुपरस्टार के तौर पर अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था और थोड़े ही समय में वो कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। लैसनर की रेसलिंग स्किल्स और पॉल हेमन की प्रोमो स्किल्स के खतरनाक कॉम्बिनेशन ने लैसनर-हेमन की जोड़ी को पूरी दुनिया में पहचान दिलाई है।चाहे लैसनर ने अपना अधिकांश करियर एक विलन के तौर पर गुजारा है, लेकिन हील होते हुए भी क्राउड हमेशा उन्हें जबरदस्त तरीके से चीयर करता आया है। अपने-अपने दौर के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार रहे जॉन सीना और रोमन रेंस के खिलाफ मैचों में क्राउड का लैसनर को चीयर करना दर्शाता है कि वो कितने बड़े ग्लोबल स्टार हैं।Alishan Lalani@DOOtherighthingDay 24- MOST SHOCKING MOMENT TO THIS DAY! @undertaker @BrockLesnar @HeymanHustle7:03 AM · Feb 8, 20223Day 24- MOST SHOCKING MOMENT TO THIS DAY! @undertaker @BrockLesnar @HeymanHustle https://t.co/U01Q5JA3x0अगर WrestleMania 30 में किसी और सुपरस्टार ने द अंडरटेकर की महान स्ट्रीक का अंत किया होता तो वो रेसलर अपने करियर में शायद कभी बेबीफेस नहीं बन पाता। मगर लैसनर का रुतबा ऐसा है कि उन्हें फैंस मौजूदा समय में बेबीफेस के तौर पर भी बहुत पसंद कर रहे हैं।