WWE का अगला पीपीवी सर्वाइवर सीरीज रहने वाला है। WWE ने अपने इस इवेंट के लिए कई सारे बड़े मुकाबले तय किये हैं। WWE हर साल इस बड़े शो का आयोजन करता है और यहां कई सारे अच्छे मुकाबले देखने को मिलते हैं। WWE के 4 सबसे बड़े और अहम पीपीवी में सर्वाइवर सीरीज पीपीवी का नाम जरूर आता है।WWE हर साल इसे खास बनाने की कोशिश करता है। पीपीवी की मुख्य थीम चैंपियंस vs चैंपियंस की है वहीं ट्रेडिशनल एलिमिनेशन टैग टीम मैच भी आयोजित किये जाते थे। WWE इतिहास में कई सारे एलिमिनेशन टैग टीम मैच देखने को मिले हैं और कई बड़े सुपरस्टार्स ने इन मुकाबलों में हिस्सा लिया है। WWE ने इस दौरान कई मौकों पर फैंस को मैच में सरप्राइज भी किया है।WWE Survivor Series 2014 results: John Cena eliminated thanks to BIG SHOW!! http://t.co/uZ5kIp1nYI #SurvivorSeries pic.twitter.com/zK932mnW7U— Pro Wrestling News (@YourWWEScoops) November 24, 2014WWE अक्सर इस तरह के टैग टीम मुकाबले को रोचक बनाने के लिए सरप्राइज प्लान करता है। इस दौरान कई सारे शॉकिंग एलिमिनेशन भी देखने को मिल जाते हैं। सर्वाइवर सीरीज जैसे बड़े पीपीवी में शॉक्स का होना आम बात है। इसलिए हम बात करने वाले हैं सर्वाइवर सीरीज के 4 सबसे शॉकिंग एलिमिनेशन्स के बारे में।4- जब टीम कप्तान जॉन सीना उम्मीद से जल्दी एलिमिनेट हो गए (WWE सर्वाइवर सीरीज 2014)Big Show delivers a KO Punch to John Cena: Survivor Series 2014 https://t.co/pcYmfF76zs #HappyThanksgiving2017 #UNLVmbb pic.twitter.com/lflv2QLgWD— Sortiwa (@Sortiwa) November 23, 20172014 में जॉन सीना की दुश्मनी अथॉरिटी के साथ देखने को मिली थी। इस दौरान टीम सीना का सामना टीम अथॉरिटी से हुआ था। टीम सीना में जॉन सीना, बिग शो, डॉल्फ ज़िगलर, एरिक रोवन और रायबैक थे। इसके अलावा टीम अथॉरिटी में सैथ रॉलिंस, केन, ल्यूक हार्पर, रुसेव और मार्क हेनरी थे।मैच में WWE द्वारा एक शॉकिंग एलिमिनेशन देखने को मिला। दरअसल, एक पल आया जब सीना और बिग शो रिंग में साथ खड़े हुए थे और दोनों सैथ, केन और हार्पर का सामना करने वाले थे। इस दौरान बिग शो ने सबको चौंकाया और अपने ही साथी जॉन सीना पर हमला कर दिया। इसके चलते सीना जल्दी एलिमिनेट हो गए। ये एलिमिनेशन ने सबको सरप्राइज दे दिया था।ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने विंस मैकमैहन द्वारा भेजे गए मैसेज को पब्लिक कर दिया