4 WWE सुपरस्टार्स जिनके Survivor Series में एलिमिनेशन ने सबको चौंकाया

WWE
WWE

WWE का अगला पीपीवी सर्वाइवर सीरीज रहने वाला है। WWE ने अपने इस इवेंट के लिए कई सारे बड़े मुकाबले तय किये हैं। WWE हर साल इस बड़े शो का आयोजन करता है और यहां कई सारे अच्छे मुकाबले देखने को मिलते हैं। WWE के 4 सबसे बड़े और अहम पीपीवी में सर्वाइवर सीरीज पीपीवी का नाम जरूर आता है।

Ad

WWE हर साल इसे खास बनाने की कोशिश करता है। पीपीवी की मुख्य थीम चैंपियंस vs चैंपियंस की है वहीं ट्रेडिशनल एलिमिनेशन टैग टीम मैच भी आयोजित किये जाते थे। WWE इतिहास में कई सारे एलिमिनेशन टैग टीम मैच देखने को मिले हैं और कई बड़े सुपरस्टार्स ने इन मुकाबलों में हिस्सा लिया है। WWE ने इस दौरान कई मौकों पर फैंस को मैच में सरप्राइज भी किया है।

Ad

WWE अक्सर इस तरह के टैग टीम मुकाबले को रोचक बनाने के लिए सरप्राइज प्लान करता है। इस दौरान कई सारे शॉकिंग एलिमिनेशन भी देखने को मिल जाते हैं। सर्वाइवर सीरीज जैसे बड़े पीपीवी में शॉक्स का होना आम बात है। इसलिए हम बात करने वाले हैं सर्वाइवर सीरीज के 4 सबसे शॉकिंग एलिमिनेशन्स के बारे में।

4- जब टीम कप्तान जॉन सीना उम्मीद से जल्दी एलिमिनेट हो गए (WWE सर्वाइवर सीरीज 2014)

Ad

2014 में जॉन सीना की दुश्मनी अथॉरिटी के साथ देखने को मिली थी। इस दौरान टीम सीना का सामना टीम अथॉरिटी से हुआ था। टीम सीना में जॉन सीना, बिग शो, डॉल्फ ज़िगलर, एरिक रोवन और रायबैक थे। इसके अलावा टीम अथॉरिटी में सैथ रॉलिंस, केन, ल्यूक हार्पर, रुसेव और मार्क हेनरी थे।

मैच में WWE द्वारा एक शॉकिंग एलिमिनेशन देखने को मिला। दरअसल, एक पल आया जब सीना और बिग शो रिंग में साथ खड़े हुए थे और दोनों सैथ, केन और हार्पर का सामना करने वाले थे। इस दौरान बिग शो ने सबको चौंकाया और अपने ही साथी जॉन सीना पर हमला कर दिया। इसके चलते सीना जल्दी एलिमिनेट हो गए। ये एलिमिनेशन ने सबको सरप्राइज दे दिया था।

ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने विंस मैकमैहन द्वारा भेजे गए मैसेज को पब्लिक कर दिया

3- जब जेम्स एल्सवर्थ की वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन हुए एलिमिनेट (सर्वाइवर सीरीज 2016)

Ad

2016 से Raw और SmackDown के बीच ट्रेडिशनल सर्वाइवर सीरीज एलिमिनेशन मैच देखने को मिल रहे हैं। 2016 में टीम Raw की मुख्य ताकत ब्रॉन स्ट्रोमैन थे और उन्हें एलिमिनेट करना आसान नहीं था। इसके बावजूद जेम्स एल्सवर्थ ने सर्वाइवर सीरीज 2016 में सबको चौंकाया। दरअसल, एक पल आया जब ब्रॉन स्ट्रोमैन रिंग में चढ़ने वाले थे लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो रहे थे।

बाद में पता चला कि जेम्स ने उनका पैर रिंग के नीचे से पकड़ लिया है। इसके चलते स्ट्रोमैन काउंटआउट से एलिमिनेट हो गए। उन्हें ये चीज़ पसंद नहीं आयी और वो जेम्स पर बुरी तरह हमला करने लगे।

2- जब शेन मैकमैहन ने बिग शो को एलिमिनेट कर दिया (सर्वाइवर सीरीज 2001)

Ad

2001 का सर्वाइवर सीरीज पीपीवी खास था। यहां टीम WWE का सामना टीम अलायंस से देखने को मिला था। इस मुकाबले में कई सारे शानदार सुपरस्टार्स मौजूद थे। खैर, मैच में शेन मैकमैहन ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाया।

बिग शो उस समय पर काफी ज्यादा ताकतवर थे और उन्हें पिन करना काफी मुश्किल था। वो बड़े-बड़े दिग्गजों से भी पिन नहीं होते थे। इसके बावजूद मैच के शुरुआती समय में ही शेन ने बिग शो को एलिमिनेट कर दिया। शेन जैसे साधारण सुपरस्टार से बिग शो का एलिमिनेट होना काफी शॉकिंग था।

1- जब रोमन रेंस ने अपने शानदार स्पीयर से शेन को एलिमिनेट किया (सर्वाइवर सीरीज 2016)

Ad

रोमन रेंस का सर्वाइवर सीरीज में शानदार रिकॉर्ड रहा है। खैर, 2016 में उनका एक धमाकेदार स्पीयर चर्चा का विषय बन गया था। दरअसल, मैच के दौरान एक पल आया था जब शेन मैकमैहन टॉप रोप से रिंग के दूसरी ओर घायल रोमन रेंस पर अपना मूव लगाने वाले थे।

इसमें वो सफल नहीं हुए। दरअसल, वो आधी हवा में आ गए थे लेकिन रोमन रेंस ने अपने पलटवार से जवाब दिया और शेन पर हवा में शानदार स्पीयर लगाया। ये स्पीयर घातक था कि वो मैच में आगे लड़ ही नहीं पाए और बैकस्टेज चले गए। किसी ने इस तरह के एलिमिनेशन की उम्मीद नहीं की होगी।

ये भी पढ़ें:- 3 WWE दिग्गज जिन्होंने उभरते हुए सुपरस्टार्स का करियर बर्बाद किया

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications