सीएम पंक (CM Punk) भले ही अब WWE रोस्टर का हिस्सा नहीं हैं लेकिन कंपनी में अपने करियर के दौरान उन्होंने ऐसी छाप छोड़ी की फैंस अभी तक उन्हें भूल नहीं पाए हैं। पूर्व WWE चैंपियन सीएम पंक ने WWE में कई यादगार मुकाबले दिए।उनकी गिनती कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स के रूप में होती थी। कंपनी में उन्होंने ब्रॉक लैसनर, जॉन सीना जैसे दिग्गजों के खिलाफ मुकाबले लड़े। हालांकि कई कारणों के चलते उन्होंने WWE से अलविदा कह दिया। उनके जाने के बाद फैंस आज भी यही उम्मीद कर रहे हैं कि वह WWE में वापसी करेंगे।ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ WWE कपल जो WrestleMania में एक साथ नज़र आएइसके अलावा कई बार कंपनी ने भी उन्हें वापस लाने की कोशिश की लेकिन वह इसमें सफल नहीं हुई। फिलहाल WWE के अगले पीपीवी समरस्लैम के लिए चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है और कंपनी ने इस पीपीवी के लिए कुछ मुकाबलों की बुकिंग भी कर दी है। ऐसे में यह सही समय होगा जब हम सीएम पंक के समरस्लैम के सफर की बात करें।Come on. This is a list I shouldn’t be on. https://t.co/2pSlsAOr5K— player/coach (@CMPunk) August 1, 2020इस आर्टिकल में हम सीएम पंक के समरस्लैम पीपीवी के 5 सबसे धमाकेदार मुकाबलों की बात करेंगे जिन्हें फैंस ने बहुत पसंद किया था।5. सीएम पंक बनाम जॉन मॉरिसन- WWE समरस्लैम 2007समरस्लैम 2007साल 2007 में WWE सुपरस्टार सीएम पंक ने समरस्लैम डेब्यू किया था, जहां उनका मुकाबला जॉन मॉरिसन के खिलाफ ECW वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हुआ। इस मुकाबले के बुक होने से पहले फैंस को लग रहा था कि यह बाकी मुकाबलों की तरह होगा लेकिन जब यह मैच शो में हुआ तो फैंस हैरान रह गए।लगभग 7 मिनट तक चले इस मुकाबले में फैंस को सीएम पंक और मॉरिसन का शानदार रिंग एक्शन देखने को मिला। इस मैच में सीएम पंक भले ही बेहतरीन रहे हो लेकिन मॉरिसन उनसे ज्यादा तेज निकले और आखिर में पिनफॉल के जरिए इस धमाकेदार मुकाबले में जीत हासिल की। View this post on Instagram New 8x10 A post shared by CM Punk (@cmpunk) on Apr 1, 2020 at 1:15pm PDT