WWE WrestleMania इतिहास के 5 सबसे शानदार मेन इवेंट मैच जो पिछले 10 साल में हुए हैं

Ujjaval
WrestleMania के कुछ मेन इवेंट तगड़े रहे हैं (Photo: WWE.com)
WrestleMania के कुछ मेन इवेंट तगड़े रहे हैं (Photo: WWE.com)

Best Main Events WrestleMania Last 10 Years: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) का आयोजन 40 साल से हो रहा है और अब WrestleMania 41 एक महीने के बाद देखने को मिलेगा। इतने सालों में कई सारे तगड़े मेन इवेंट मैच देखने को मिले हैं। WWE के लिए पिछले 10 साल काफी खास रहे हैं और इसी बीच कुछ मेन इवेंट मैचों ने फैंस के दिल में अलग ही जगह बना ली है। इस आर्टिकल में हम WrestleMania इतिहास के 5 सबसे शानदार मेन इवेंट मैच के बारे में बात करेंगे, जो पिछले 10 साल में हुए हैं।

Ad

5- WWE WrestleMania 31 में ब्रॉक लैसनर vs रोमन रेंस vs सैथ रॉलिंस मैच जबरदस्त था

youtube-cover
Ad

WrestleMania 31 का मेन इवेंट ऐतिहासिक रहा। ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। इस मुकाबले के अंत में रोमन जीत के करीब थे लेकिन सैथ रॉलिंस ने अपना Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करके इसे ट्रिपल थ्रेट बना दिया। अंत में सैथ इतिहास रचते हुए WrestleMania में Money in the Bank कैश-इन करके वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले पहले स्टार बन गए। यह मैच काफी तगड़ा था और आज भी इसे याद किया जाता है।

4- WWE WrestleMania 35 में रोंडा राउजी, शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच ने इतिहास रचा था

youtube-cover
Ad

WrestleMania का इतिहास काफी बड़ा था और 35 साल में पहला मौका आया, जब विमेंस स्टार्स को मेन इवेंट करने का मौका मिला। WrestleMania 35 में रोंडा राउजी, बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ। इस मुकाबले में Raw और SmackDown विमेंस टाइटल दांव पर लगे थे। तीनों ही स्टार्स ने मैच को धमाकेदार बनाया और जबरदस्त मूव्स का उपयोग हुआ। अंत में बैकी ने अचानक रोंडा को पिन करते हुए जीत दर्ज की और डबल चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया। इस मैच को फैंस आज भी याद रखते हैं।

3- WWE WrestleMania 39 में द उसोज़ vs केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन मैच धमाकेदार रहा

Ad

WrestleMania इतिहास के सबसे अच्छे टैग टीम मैचों की बात जब भी आएगी, तो द उसोज़ vs केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन मैच जरूर इसमें शामिल होगा। WrestleMania 39 की नाईट 1 में उसोज़ ने अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप को केविन और सैमी के खिलाफ दांव पर लगाया। इस मैच की क्वालिटी जबरदस्त रही और चारों स्टार्स ने निराश नहीं किया। अंत में केविन-सैमी का जीत के साथ चैंपियन बनना मैच को और भी ज्यादा यादगार बना गया।

2- WWE WrestleMania XL में रोमन रेंस और द रॉक का कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस से मैच

youtube-cover
Ad

WrestleMania XL की नाईट में द रॉक एक्शन में नज़र आए। उन्होंने अपने कजिन रोमन रेंस के साथ टीम बनाकर कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस का सामना किया। यह मैच काफी मनोरंजक रहा और रॉक ने अपनी पावर का उपयोग करके लगातार चीटिंग भी की। कोडी और सैथ ने भी आसानी से हार नहीं मानी। हालांकि, अंत में द रॉक ने रोड्स को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। इससे रोमन रेंस vs कोडी रोड्स के बीच ब्लडलाइन रूल्स शर्त के तहत मैच फाइनल हुआ।

1- WWE WrestleMania XL में रोमन रेंस vs कोडी रोड्स ब्लडलाइन रूल्स मैच जबरदस्त रहा

youtube-cover

WrestleMania XL की नाईट 2 में रोमन रेंस ने अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को कोडी रोड्स के खिलाफ दांव पर लगाया। दोनों के बीच ब्लडलाइन रूल्स मैच हुआ। यहां जॉन सीना, द रॉक, अंडरटेकर, सैथ रॉलिंस, द उसोज़ और सोलो सिकोआ का दखल हुआ। इससे मैच में चार चांद लग गए। अंत में कोडी ने जीत दर्ज की और अपनी स्टोरी पूरी करते हुए रोमन के 1316 दिनों के ऐतिहासिक रन का अंत किया। यह WrestleMania इतिहास के सबसे अच्छे मैचों में से एक माना जाएगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications