WWE Royal Rumble 2022 के लिए हर कोई काफी ज्यादा उत्साहित है। कई सालों से इस इवेंट का आयोजन हो रहा है और यहां सबसे चर्चित मुकाबला रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच है। मेंस और विमेंस सुपरस्टार्स का Royal Rumble मैच होता है। इस मैच के विजेता को रेसलमेनिया (WrestleMania) में टॉप चैंपियनशिप के लिए मैच मिलता है। कई सारे सुपरस्टार्स का करियर इस मुकाबले द्वारा बदला है।इस मैच में जीत दर्ज करने के बाद सुपरस्टार्स ने चैंपियनशिप जीतकर अपना बड़ा नाम बनाया है। पिछले कुछ सालों में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins), बैकी लिंच, बियांका ब्लेयर और ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) को Royal Rumble मैच में जीत दर्ज करने से जबरदस्त तरीके से फायदा हुआ है। 2022 के मेंस Royal Rumble मैच के लिए फैंस सबसे ज्यादा उत्साहित हैं। View this post on Instagram Instagram Postइस मैच के लिए WWE ने कई सारे नामों का ऐलान कर दिया है और कुछ सरप्राइज एंट्रेंट भी देखने को मिल सकते हैं। सभी के मन में सवाल होगा कि आखिर इस मैच का अंत किस तरीके से देखने को मिलेगा। WWE अलग-अलग तरीकों से मुकाबले का अंत करके फैंस को सरप्राइज कर सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 2022 के मेंस Royal Rumble मैच को खत्म करने के 5 सबसे अच्छे तरीकों के बारे में बात करेंगे।5- WWE Royal Rumble मैच में बिग ई की जीत हो View this post on Instagram Instagram Postबिग ई को इस साल Royal Rumble मैच जीतने का फेवरेट माना जा रहा है। उनके चैंपियनशिप रन का अंत बढ़िया तरह से नहीं हुआ था और Raw में अभी वो सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक हैं। फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं और इसी वजह से हर कोई उन्हें WrestleMania में टाइटल मैच लड़ते हुए देखना पसंद करेंगे।इसी कारण WWE उन्हें Royal Rumble मैच जीतने के लिए बुक कर सकता है। बिग ई इस मुकाबले की शुरुआत में एंट्री कर सकते हैं और पूरे मुकाबले में सर्वाइव करते हुए अंत में बड़ी जीत दर्ज कर सकते हैं। बिग ई के लिए यह पल काफी ज्यादा यादगार और खास रहेगा। यहां से उनके पुश की एक बार फिर शुरुआत होगी।