WWE का अगला इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble) रहने वाला है। यह WWE के सबसे अहम इवेंट्स में से एक है। WWE ने अपने इस शो के लिए पूरी तैयारी कर ली है। मेंस और विमेंस सुपरस्टार्स के अलग-अलग Royal Rumble मैच देखने को मिलेंगे। इस मैच में 30 सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे और विजेता को रेसलमेनिया (WrestleMania) में चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलेगा। विमेंस Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने वाली कई स्टार्स के नामों का ऐलान हो गया है।इस मैच में लीटा (Lita), निकी बैला (Nikki Bella), ब्री बैला (Brie Bella), समर रे (Summer Rae), नटालिया (Natalya), शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair), शॉट्जी (Shotzi), रिया रिप्ली (Rhea Ripley), निकी A.S.H (Nikki A.S.H), नेओमी (Naomi), डैना ब्रुक (Dana Brooke), क्वीन जेलिना (Queen Zelina), कार्मेला (Carmella), मिकी जेम्स (Mickie James), कैली कैली (Kelly Kelly), मिशेल मैककूल (Michelle McCool), आलिया (Aliyah) और शायना बैजलर (Shayna Baszler) हिस्सा लेने वाली हैं। View this post on Instagram Instagram Postयह WWE के सबसे अहम मैचों में से एक है और इसका नतीजा किसी भी ओर जा सकता है। WWE के पास विमेंस Royal Rumble मैच को खत्म करने के कई तरीके हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं जिनसे 2022 के विमेंस Royal Rumble मैच का अंत हो सकता है।5- WWE के विमेंस Royal Rumble मैच में लगातार दूसरी बार बियांका ब्लेयर की जीत हो View this post on Instagram Instagram Postबियांका ब्लेयर और बैकी लिंच के बीच WWE एक बड़ा रीमैच प्लान कर रहा है। बियांका ब्लेयर के पास Royal Rumble 2022 में टाइटल मैच लड़ने का मौका था लेकिन इसके लिए उन्हें Raw के एक एपिसोड में ट्रिपल थ्रेट मैच जीतना था। इस मैच में उनकी हार हुई और इसी वजह से अब उनके पास Royal Rumble मैच जीतकर टाइटल मैच पाने का मौका है।बियांका ब्लेयर मैच की शुरुआत कर सकती हैं और अंत तक सर्वाइव करते हुए एक बड़ी जीत दर्ज कर सकती हैं। ब्लेयर का नाम अभी मैच के लिए तय नहीं हुआ है लेकिन उनकी जीत के ज्यादा चांस हैं। वो पिछले साल की तरह इस साल भी जबरदस्त प्रदर्शन कर सकती हैं और एक बड़ी जीत हासिल कर सकती हैं।