पिछले सप्ताह रॉ में WWE ने काफी संख्या में चौंकाने वाले निर्णय लिए थे, क्योंकि मनी इन द बैंक धीरे-धीरे पास आ रही है। मगर पिछले सप्ताह की रॉ कुछ ऐसे सवाल भी अपने पीछे छोड़ गई है, जिनका जवाब पाने का रैसलिंग फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।रैसलमेनिया 35 के बाद व्यूअरशिप में गिरावट के चलते क्रिएटिव टीम पर भार और भी बढ़ गया है। किस तरह दर्शकों के भीतर ऊब पैदा न होने दी जाए।इस आर्टिकल में हम ऐसे पाँच सवालों पर चर्चा करने वाले हैं, जिनके जवाब इस सप्ताह रॉ में फैंस को मिल सकते हैं।5) एलेक्सा ब्लिस मनी इन द बैंक मैचों के लिए किन सुपरस्टार्स का नाम सामने रखेंगी?पिछले सप्ताह एलेक्सा ब्लिस ने यह जानकारी दी थी कि वो इस सप्ताह रॉ में मनी इन द बैंक मैचों के प्रतिभागियों के नाम सामने रखने वाली हैं।This week on moment of bliss , I will be revealing who’s in the #MITB matches ! Tune in to #Raw— Lexi Kaufman (@AlexaBliss_WWE) April 25, 2019फैंस काफी लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे हैं कि आख़िर मनी इन द बैंक लैडर मैचों में किन सुपरस्टार्स को जगह दी जाएगी।क्योंकि प्रतिभागियों के नाम सामने आने के बाद ही स्थिति कुछ हद तक साफ हो जाएगी कि ब्रीफ़केस इस बार किसके हाथ लगने वाला है।यह भी पढ़ें: 5 चीजें जो मनी इन द बैंक में सबको हैरान कर सकती हैं4) क्या है ब्रे वायट का भविष्य?ब्रे वायट हाल ही में एक शो(Firefly Funhouse) के दौरान अपने नए लुक में नजर आए थे। इस नए लुक के बाद फैंस इंतज़ार नहीं कर पा रहे हैं कि इस सुपरस्टार के लिए कोई बड़ी स्टोरीलाइन इंतज़ार कर रही है, यदि नहीं तो आख़िर WWE उनके लिए क्या फ्यूचर प्लान बना रही है।ब्रे वायट को रिंग से बाहर बैठे लम्बा अरसा बीत चुका है। इसलिए वो जिस भी किरदार में वापसी करेंगे उन्हें अच्छा सपोर्ट मिलना तय है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं