कुछ सप्ताह पहले WWE ने एक डॉक्यूमेंट्री रिलीज की थी। यह डॉक्यूमेंट्री द अंडरटेकर(The-Undertaker) के रेसलिंग करियर से सम्बंधित थी और इसका नाम "अंडरटेकर: द लास्ट राइड" है। अंडरटेकर: द लास्ट राइड नामक इस डॉक्यूमेंट्री में 5 एपिसोड है और ये डॉक्यूमेंट्री सभी प्रो रेसलिंग फैंस को बहुत पसंद आ रही है। इस डॉक्यूमेंट्री में अंडरटेकर ने पिछले कुछ सालों में हुए बड़े मैचों के बारे में बात की है।ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस से जुड़ी 5 बैकस्टेज कहानियां जो आपको जरूर जाननी चाहिएइस आर्टिकल में हम उन 5 बड़ी चीजों के बारे में बात करेंगे जो हमें WWE नेटवर्क पर हाल ही में रिलीज हुई अंडरटेकर: द लास्ट राइड नामक सीरीज के पांचवें एपिसोड में देखने को मिली।5- द अंडरटेकर एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी 2019 के बाद रिटायर होना चाहते थे"I'm good to walk away ... when we started this whole thing, I wasn't."#TheLastRide @undertaker pic.twitter.com/l5ovjfBkOK— WWE Network (@WWENetwork) June 22, 2020 WWE द्वारा आयोजित एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी 2019 में नो होल्ड्स बार्ड मैच देखने को मिला था। यह मैच रोमन रेंस, द अंडरटेकर बनाम शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर के बीच हुआ था। इस मैच में अंडरटेकर और रोमन को जीत हासिल की थी। सुपर शोडाउन पीपीवी 2019 में अंडरटेकर और गोल्डबर्ग के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच में दोनों ही रेसलर्स ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया था। इस मैच के बाद जब अंडरटेकर एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी 2019 में वापसी की और फैंस को एक बेहतरीन मैच दिया था। इस मैच के बाद अंडरटेकर ने विंस से बात की थी और उन्हें बताया था कि वह अब रेसलिंग नहीं करना चाहते हैं लेकिन एजे स्टाइल्स की वजह से उन्होंने रेसलमेनिया 36 में अपना आखिरी मैच लड़ा।ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ WWE कपल जिन्होंने कभी एक स्टोरीलाइन में साथ काम नहीं कियाStill floored by the experience and reaction to the #BoneyardMatch at #WrestleMania.If it was the last time @undertaker laced up his boots, I’m honored it was against me. #TheLastRide https://t.co/qzofoKEn2Q— AJStyles.Org (@AJStylesOrg) June 21, 20204- WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स कंपनी के दिग्गज सुपरस्टार अंडरटेकर के साथ मैच लड़ना चाहते थेShout out to @steveaustinBSR for this first peek behind the @undertaker curtain.(Speaking of, we could use a little more #BrokenSkullSessions) 🤔🤔🤔#TheLastRide pic.twitter.com/GwZysMj5r9— WWE Network (@WWENetwork) June 22, 20202019 के नवंबर महीने में अंडरटेकर ने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के शो में हिस्सा लिया था और इस शो में दिए अपने इंटरव्यू में अंडरटेकर ने कहा था कि वह अपनी शर्तों के अनुसार अगला मैच लड़ने के लिए तैयार है। इस इंटरव्यू को देखने के बाद एजे स्टाइल्स ने अंडरटेकर के साथ मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की और शुरुआत में अंडरटेकर ने मैच लड़ने से मना कर दिया था लेकिन बाद वह तैयार हो गए। The moment @AJStylesOrg name-dropped @McCoolMichelleL was legendary.#TheLastRide @undertaker pic.twitter.com/7D6QrLNfmm— WWE Network (@WWENetwork) June 22, 2020ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में ट्रिपल एच के दोस्त हैं और 3 जिन्हें वह पसंद नहीं करते हैं