WWE द्वारा आयोजित होने वाले इस महीने के पीपीवी मनी इन द बैंक (Money In The Bank) 2020 में अब बहुत कम समय बचा है और सभी प्रो रेसलिंग फैंस इस इवेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे है क्योंकि इस बार इस इवेंट के दोनों ही लैडर मैच कंपनी के हेडक्वार्टर में आयोजित होंगे। इस इवेंट में WWE ने काफी अच्छे मैच बुक किए है। यह भी पढ़े: WWE Money in the Bank 2020: 5 बड़े अंत जो मेंस लैडर मैच में देखने को मिल सकते हैंइस आर्टिकल में हम मनी इन द बैंक पीपीवी 2020 से सम्बंधित उन 5 बड़ी भविष्यवाणीणों के बारें में बात करेंगे जो इस इवेंट के अंदर हम सभी रेसलिंग फैंस को देखने को मिल सकती है।WWE सुपरस्टार साशा बैंक्स अपनी दोस्त बेली को धोका देंRole Models.#SmackDown @itsBayleyWWE @SashaBanksWWE pic.twitter.com/qiwzIPwp7y— WWE (@WWE) May 9, 2020कुछ महीनों पहले शुरू की गई हील सुपरस्टार बेली और साशा बैंक्स की दोस्ती की स्टोरीलाइन को फैंस बहुत पसंद आ रही है। मनी इन द बैंक पीपीवी 2020 में बेली अपनी स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप को टमिना स्नूका के खिलाफ डिफेंड करने वाली है। स्मैकडाउन ब्रांड के एपिसोड रहस्यमय हैकर यह खुलासा किया था कि जल्द ही एक टीम अलग हो जाएगी और शायद वह बेली एवं साशा बैंक्स की बात कर रहा था। मनी इन द बैंक पीपीवी की पहली बड़ी भविष्यवाणी यह है कि इस इवेंट में होने वाले स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच के खत्म होने बाद साशा बैंक्स बेली पर अटैक कर सकती है।यह भी पढ़ें:WWE Money in the Bank 2020: 5 बड़े अंत जो विमेंस लैडर मैच में देखने को मिल सकते हैं विंस मैकमैहन मनी इन द बैंक मैच में हिस्सा लेंविंस मैकमैहनमनी इन द बैंक पीपीवी 2020 में होने वाले विमेंस और मेंस लैडर मैच का आयोजन कंपनी के हेडक्वार्टर में होगा। इन दोनों मैचों की शुरुआत WWE के हेडक्वार्टर के ग्राउंड फ्लोर से होगी और मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट के लिए सभी रेसलर्स को हेडक्वार्टर की छत पर जाना होगा। हाल ही में आई बहुत सी रिपोर्ट्स के अनुसार WWE इन दोनों ही मैचों को अच्छा बनाने की पूरी कोशिश कर रही है ताकि फैंस की शो में दिलचस्पी बनी रहे। इस वजह से इस मैच में विंस मैकमैहन भी किसी प्रकार के सैगेमेंट का हिस्सा बन सकते है या किसी हील सुपरस्टार की यह मैच जीतने में मदद कर सकते है।यह भी पढ़ें:WWE Money in the Bank 2020: 2 टाइटल चेंज जो पीपीवी में हो सकते हैं और 2 टाइटल्स जो सुपरस्टार्स रिटेन करने में कामयाब हो सकते हैं