NXT के पिछले हफ्ते के एपिसोड के दौरान कीथ ली, एडम कोल को हराकर नए WWE NXT चैंपियन बने। इसी के साथ एडम कोल के NXT चैंपियन के रूप में ऐतिहासिक सफर का अब अंत हो चुका है और साथ ही इस कारण आने वाले समय में WWE केे येलो ब्रांड में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है।ये भी पढ़ें:5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें आय पैच लगाकर मैच लड़ना पड़ा था वर्तमान समय में, NXT और NXT नॉर्थ अमेरिकन टाइटल्स को दो अलग-अलग सुपरस्टार्स नहीं बल्कि एक ही सुपरस्टार होल्ड कर रहा है और उस सुपरस्टार का नाम कीथ ली है। अब जबकि कीथ ली नए NXT चैंपियन बन चुके हैं, फैंस के मन में यह प्रश्न उठ रहा है कि कीथ ली का अगला चैलेंजर कौन सा सुपरस्टार होने वाला है।इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जो नए NXT चैंपियन कीथ ली के अगले प्रतिदंद्वी हो सकते हैं।5.WWE NXT सुपरस्टार किलियन डैन.@WWENXT’s #MattRiddle makes #KillianDain tap and becomes next challenger for #AdamCole’s #NXTChampionship! - https://t.co/PvDnAo8tGL pic.twitter.com/B1jLjPcOXp— ComicBook.com (@ComicBook) September 26, 2019WWE सुपरस्टार मैट रिडल के साथ फ्यूड समाप्त होने के बाद ही किलियन डैन इस वक्त कुछ खास नहीं कर रहे हैं। किलियन डैन काफी टैलेंटेड परफॉर्मर है और भले ही वह उतने ज्यादा फुर्तीले न हो लेकिन वह अपनी ताकत और स्पीड का इस्तेमाल कर अपने प्रतिद्वंदी को चित कर सकते हैं। यही नहीं किलियन डैन को अभी तक मेन इवेंट स्टार के रूप में अभी तक बुक नहीं किया गया है लेकिन उन्होंने अभी तक जितने भी सुपरस्टार्स का सामना किया है उनके खिलाफ वह अच्छा मैच देने में कामयाब रहे हैं।यही कारण है कि किलियन डैन को कीथ ली के साथ फ्यूड में आना चाहिए और अगर यह फ्यूड शुरू होता है तो फैंस को भी इन दो बड़े साइज के सुपरस्टार्स की टक्कर देखने में मजा आएगा।