अब WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, जिसमें रॉ और स्मैकडाउन सुपरस्टार्स की भिड़ंत होने वाली है। मेन रोस्टर ब्रांड्स लगातार 2016 के बाद इस इवेंट का हिस्सा बनी रही हैं लेकिन इस साल शो से NXT को नहीं जोड़ा गया है।कई बड़े चैंपियन vs चैंपियन मैचों की पुष्टि भी की जा चुकी है। पिछले कुछ सालों में WWE ने सर्वाइवर सीरीज के बिल्ड-अप में कई बड़े टाइटल चेंज करवाए हैं, जिससे इवेंट को फैंस के लिए दिलचस्प बनाया जा सके और इस साल भी कई टाइटल चेंज देखने को मिल सकते हैं।#SurvivorSeries already looking 🔥🔴 #WWEChampion @RandyOrton vs. #UniversalChampion @WWERomanReigns 🔵 #SmackDown #WomensChampion @SashaBanksWWE vs. #WWERaw #WomensChampion @WWEAsuka 🔴 #WWERaw #TagTeamChampions #TheNewDay vs. #SmackDown #TagTeamChampions #StreetProfits pic.twitter.com/UZjIdl7jEc— WWE (@WWE) October 27, 2020WWE सर्वाइवर सीरीज के चैंपियन vs चैंपियन मैचों में हमेशा किसी एक सुपरस्टार के चैंपियनशिप हारने की संभावना बनी रहती है। खैर इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 टाइटल चेंज आपके सामने रख रहे हैं जो सर्वाइवर सीरीज 2020 से पहले देखने को मिल सकते हैं।ये भी पढ़ें: WWE चैंपियन बनने के बाद रैंडी ऑर्टन के 5 बड़े दुश्मनद स्ट्रीट प्रॉफिट्स को WWE स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल्स हारने पड़ सकते हैं#TheNewDay's @TrueKofi & @AustinCreedWins are #WWERaw #TagTeamChampions, so they will face off against #SmackDown #TagTeamChampions @AngeloDawkins & @MontezFordWWE at #SurvivorSeries! https://t.co/wp0ezbdPp5 pic.twitter.com/DFQyr3MmL1— WWE (@WWE) October 27, 2020द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 तक स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस बने रहने की संभावना बहुत कम हैं। उन्हें अगले पीपीवी में द न्यू डे के खिलाफ मैच लड़ना है, लेकिन आपको बता दें कि मोंटेज फोर्ड और एंजेलो डॉकिंस इस समय डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड के खिलाफ स्टोरीलाइन में शामिल हैं।संभावनाएं हैं कि रूड और जिगलर नए चैंपियन बन सकते हैं। लेकिन ये कह पाना मुश्किल है कि वो सर्वाइवर सीरीज से पहले चैंपियन बनेंगे या सर्वाइवर सीरीज के बाद।ये भी पढ़ें: 3 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो मां बन चुकी हैं और 2 जो अभी प्रेग्नेंट हैंअगर सर्वाइवर सीरीज के इस मैच में कोई बदलाव नहीं भी होता है तो भी द न्यू डे और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स का ये मैच तहलका मचा सकता है। देखना दिलचस्प होगा कि क्या रूड और जिगलर की टीम इस मैच में दखल देती है या नहीं, क्योंकि अक्सर इस पीपीवी में बड़े-बड़े सरप्राइज़ देखने को मिलते रहे हैं।ये भी पढ़ें: WWE के 5 मुकाबले जिन्होंने सुपरस्टार्स को रुला दिया