WWE: WWE Survivor Series 2023 का मैच कार्ड दिलचस्प बनता जा रहा है, जिसमें वॉरगेम्स मैच धमाल मचाने को तैयार होंगे। वहीं कई चैंपियंस भी अपने टाइटल को डिफेंड करने का प्रयास करते हुए दिखाई देंगे। अभी तक बैकी लिंच (Becky Lynch), गुंथर (Gunther) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) समेत कई बड़े सुपरस्टार्स को मैच कार्ड से जोड़ा जा चुका है।इस बीच कई मौजूदा चैंपियंस भी इवेंट में परफॉर्म करते दिखाई देंगे, लेकिन दिलचस्प बात ये है कि उनका टाइटल दांव पर नहीं लगा होगा। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 मौजूदा चैंपियंस के बारे में जो WWE Survivor Series 2023 में अपना टाइटल डिफेंड नहीं करेंगे।1)मौजूदा WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन Seth Rollins View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस ने Night of Champions 2023 में एजे स्टाइल्स को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी। वो तभी से चैंपियन बने हुए हैं और इस दौरान कई नामी रेसलर्स को हराकर अपने टाइटल को डिफेंड कर चुके हैं। उन्होंने हाल ही में हुए Crown Jewel 2023 में ड्रू मैकइंटायर को हराकर अपनी चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड किया था।उसके बाद उन्हें नया चैलेंजर ना देकर Survivor Series वॉरगेम्स मैच की स्टोरीलाइन में शामिल किया गया। वो मेंस वॉरगेम्स मैच में कोडी रोड्स, सैमी ज़ेन और जे उसो के साथ टीम बनाकर द जजमेंट डे का सामना करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही दोनों टीमों को पांचवां मेंबर दिया जा सकता है।2)WWE विमेंस चैंपियन इयो स्काई View this post on Instagram Instagram Postइयो स्काई ने SummerSlam 2023 में बियांका ब्लेयर पर Money in the Bank ब्रीफकेस को कैश-इन कर WWE विमेंस चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रचा था। उनका आखिरी टाइटल डिफेंस Crown Jewel 2023 में आया था, जहां कायरी सेन ने वापसी करते हुए उन्हें बियांका ब्लेयर पर जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था।कायरी सेन अब द डैमेज कंट्रोल को जॉइन कर चुकी हैं, वहीं हाल ही में ओस्का ने भी इस टीम का हाथ थाम लिया है। इस कारण इयो स्काई और उनकी साथियों का Survivor Series 2023 के लिए विमेंस वॉरगेम्स मैच बुक किया गया है। बेली, इयो स्काई, ओस्का और कायरी सेन को द डैमेज कंट्रोल की ओर से फाइट करते देखा जाएगा, जिनका सामना शार्लेट फ्लेयर, बियांका ब्लेयर, बैकी लिंच और शॉट्जी की टीम से होगा।3, 4 & 5)अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट और NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन डॉमिनिक मिस्टीरियो View this post on Instagram Instagram Postफिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट अक्टूबर महीने के एक Raw एपिसोड में कोडी रोड्स और जे उसो को हराकर दूसरी बार अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियन बने थे। जेडी मैकडॉना को छोड़कर द जजमेंट डे के अन्य सभी मेंबर्स इस समय चैंपियन हैं और कई बार एक-दूसरे को टाइटल डिफेंड करने में मदद कर चुके हैं।इवेंट में रिया रिप्ली ही द जजमेंट डे की एकमात्र मेंबर होंगी, जिनका टाइटल दांव पर लगा होगा। उन्हें ज़ोई स्टार्क के खिलाफ अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को डिफेंड करना है, मगर डेमियन प्रीस्ट, डॉमिनिक मिस्टीरियो, फिन बैलर और जेडी मैकडॉना वॉरगेम्स मैच में परफॉर्म करने वाले हैं। अभी तक ये हील टीम अपने अधिकांश दुश्मनों पर हावी रही है, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि वो Survivor Series 2023 में कोडी रोड्स, सैमी ज़ेन, जे उसो और सैथ रॉलिंस की टीम को चित कर पाते हैं या नहीं।