WWE सुपरस्टार्स रेसलिंग बिजनेस के टॉप पर पहुँचने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करते हैं। रैंडी ऑर्टन के पिता एक रेसलर थे और इस वजह से उन्हें इस बिजनेस में आने में ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ा। कंपनी में मौजूद कई सुपरस्टार्स का बचपन बहुत कठिन रहा है। पूर्व विमेन सुपरस्टार एजे ली ने अपनी आत्मकथा में खुलासा किया था कि उनके पास रहने के लिए घर नहीं होता था।इस आर्टिकल में हम वर्तमान समय में मौजूद उन 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिनका बचपन बहुत ही कठिन था और इसके बावजूद उन्होंने रेसलिंग बिजनेस में बड़ा नाम कमाया।5- WWE सुपरस्टार आर-ट्रूथआर-ट्रूथ ने एक बार अपने इंटरव्यू में बताया था कि जब वह 18 के थे तब उनके पास पैसों की बहुत कमी थी। इस वजह से वह ड्रग्स बेचने लगे और इसके लिए इन्हें कई बार पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। एक बार जब इन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उन्हें पूरे 13 महीने तक जेल में रहना पड़ा था। इसके बाद इन्होंने अपने रेसलिंग करियर के बारे में सोचा और 1997 में इन्होंने रिंग में रेसलिंग करना शुरू किया। रेसलिंग करियर में आने के बाद इन्होंने 1999 में WWE को ज्वाइन कर ली और इस समय भी यह दिग्गज सुपरस्टार विंस की कंपनी का हिस्सा है।ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस से जुड़ी 5 बैकस्टेज कहानियां जो आपको जरूर जाननी चाहिए4- ऐज View this post on Instagram Today I lost my mom. Judy Copeland aka The Judemeister. The only parent I’ve ever had. She was my rock. The backbone and bedrock that kept my balance through some very tumultuous years. She never doubted me. Ever. I wanna be a wrestler Ma. “Do it.” She scraped together our pennies and kept me fed and clothed and even managed to get me those Kiss action figures and Wrestlemania tickets. Somehow. Because that’s what she did. She supported me and bred me to be the man I eventually became. Took some elbow grease, but I got there. A point where she knew I was going to be fine. I found an amazing partner and I’m the father to two beautiful little girls. I lived my dream and continue to do so because she watered me and let me blossom. She did her job. But I wish she could have stuck around to see the fruits of her labor longer. To the very end she showed me where grit comes from. From your heart. Your spirit. Your mana. Your flame. Your spark. Your soul. I can honestly say I don’t know anyone who had more. She’s free now, and even now thoughts of her make me smile. That’s a life well lived. “Hey Jude, take a sad song and make it better...” You always did. A post shared by Adam “Edge” Copeland (@edgeratedr) on Nov 27, 2018 at 7:50pm PSTऐज ने अपने रेसलिंग करियर में 11 बार WWE चैंपियनशिप अपने नाम की है। यह दिग्गज सुपरस्टार काफी सालों तक अपनी इंजरी की वजह से रेसलिंग से दूर रहा है लेकिन इस साल की शुरुआत में मेडिकल टीम ने इन्हें मैच लड़ने की अनुमति दे दी थी। इसके बाद इन्होंने रॉयल रंबल 2020 में चौंकाने वाली वापसी की थी और इन्हें फैंस ने भी बहुत सपोर्ट किया। ऐज ने अपने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने कभी भी अपने पिता की तस्वीर नहीं देखी और उनकी माँ उन्हें बचपन में अच्छी लाइफ देने के लिए दो जॉब करती थी।ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ WWE कपल जिन्होंने कभी एक स्टोरीलाइन में साथ काम नहीं किया