WWE में ऐसे कई कपल्स रहे हैं जिन्होंने खुलेआम रिलेशनशिप में होने की बात को स्वीकार किया है। सैथ रॉलिंस (Seth Rollins), बैकी लिंच (Becky Lynch) और द मिज़ (The Miz), मरीस (Maryse) WWE के पावर कपल्स में गिने जाते हैं, यहां तक कि मिज़ और मरीस पर आधारित एक टीवी शो भी प्रसारित होता है।कुछ रेसलर्स अपने रिलेशन की खबर को पब्लिक कर देते हैं तो कुछ उसे खुद तक ही सीमित रखना ठीक समझते हैं। WWE में लगातार नए सुपरस्टार्स आते रहे हैं, लेकिन उनके रिलेशन की खबर सभी से छुपी रही है। इस आर्टिकल में हम उन 5 WWE सुपरस्टार्स के नाम आपको बताएंगे जो WWE या अन्य प्रोमोशंस के साथी रेसलर्स को डेट कर रहे थे।मौजूदा WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली और डेमेट्री जैक्सन View this post on Instagram A post shared by RAW Superstar, Aussie, 24 (@rhearipley_wwe)रिया रिप्ली WWE इतिहास की अकेली विमेंस रेसलर हैं जिन्होंने NXT UK, NXT और Raw विमेंस टाइटल जीता हुआ है। उन्हें हाल ही में Money in the Bank पीपीवी में शार्लेट के खिलाफ Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में हार मिली। वहीं उसे अगले Raw एपिसोड में निकी A.S.H ने द क्वीन पर कैशइन कर रेड ब्रांड का विमेंस टाइटल अपने नाम किया।वो साथी प्रोफेशनल रेसलर डेमेट्री जैक्सन के साथ रिलेशनशिप की बात को खुलेआम स्वीकार कर चुकी हैं। जैक्सन को 'एक्शन मैन' के नाम से जाना जाता है और उन्हें प्रो रेसलिंग में कदम रखे अभी कुछ ही साल हुए हैं और इंडिपेंडेंट सर्किट में फाइट करते हुए नजर आते हैं। View this post on Instagram A post shared by RAW Superstar, Aussie, 24 (@rhearipley_wwe)डेमेट्री और रिया के रिलेशन की शुरुआत साल 2019 में हुई और कई बार दोनों सोशल मीडिया पर एकसाथ तस्वीर शेयर कर चुके हैं। प्रो रेसलिंग में आने से पहले डेमेट्री एक ओलंपिक वेटलिफ्टर हुआ करते थे और पढ़ाई में उन्होंने स्पोर्ट्स एंड एक्सरसाइज़ साइंस में मास्टर्स डिग्री प्राप्त की है।डेमेट्री कहते हैं कि WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर के कारण उन्हें प्रो रेसलिंग में आने की प्रेरणा मिली। वहीं वो WWE के विरोधी प्रोमोशन AEW में भी नजर आ चुके हैं, जहां उन्होंने अगस्त 2020 में AEW Dark में बेस्ट फ्रेंड्स के साथ टैग टीम मैच लड़ा था।