WWE में लॉकर रूम लीडर का काम है कि वो रेसलर्स के बीच एकता बनाए रखे। एक अच्छा लॉकर रूम लीडर हमेशा ही सुपरस्टार्स को सलाह देता है और हमेशा उनका समर्थन करता है। साथ ही उनका मुख्य किरदार है कि वो बैकस्टेज होने वाली घटनाओं को सुलझा ले और ऑफिशियल्स तक कोई बात न पहुंचे।WWE के इतिहास में कई सारे शानदार लॉकर रूम लीडर सामने आए हैं। सालों पहले ट्रिपल एच, अंडरटेकर, जॉन सीना और स्टीव ऑस्टिन जैसे सुपरस्टार्स WWE के लॉकर रूम के लीडर रह चुके हैं। इस वजह से आज भी उन्हें अपने इस काम के कारण काफी ज्यादा सम्मान मिलता है। समय-समय पर WWE में लॉकर रूम लीडर्स बदलते रहते हैं।it’s a missing Becky Lynch kinda day. pic.twitter.com/5LEzA6xaWN— ɴᴀᴛᴀʟɪᴇ (@dblespresso_) October 19, 2020ये भी पढ़ें:- WWE के 3 धमाकेदार मुकाबले जिनका मजा क्राउड ने खराब कर दिया इस समय WWE में ऐसे कई सारे सुपरस्टार्स है जो मुख्य स्टार्स है और उन्हें लॉकर रूम लीडर माना जाता है। इसलिए हम 5 वर्तमान सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें WWE का लॉकर रूम लीडर माना जाता है।5- WWE स्टार बैकी लिंचDaily Becky Lynch is the 🐐 tweet. pic.twitter.com/Xoc3qe64n1— 𝐀𝐥𝐞𝐱 💪🎃 (@hah_alexander) October 22, 2020बैकी लिंच WWE की सबसे बड़ी और प्रसिद्ध सुपरस्टार्स में से एक है। वो विमेंस डिवीजन के टॉप पर रही हैं और कई सारे लोग उन्हें विमेंस रेसलिंग इतिहास की सबसे बड़ी स्टार मानते हैं। सोन्या डेविल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो हमेशा बैकी लिंच से सलाह लेना और उनसे सीखना पसंद करती हैं।इसके साथी अन्य विमेंस स्टार्स भी उनकी तरह सफल होना चाहती हैं। बैकी लिंच WWE फैंस के बीच काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। ऐसे में उन्हें हमेशा ही ज्यादा सम्मान दिया जाता है। नई विमेंस स्टार्स उन्हें लॉकर रूम लीडर के रूप में देखती हैं।ये भी पढ़ें:- 3 ड्रीम मुकाबले जिनके लिए WWE सुपरस्टार्स ने साफ तौर पर इनकार कर दिया