एलिमिनेशन चैंबर को लेकर हर एक फैन की अलग-अलग राय है। कुछ लोगों को चैंबर काफी ज्यादा पसंद आया वहीं कुछ दर्शकों को यह इवेंट खराब लगा। WWE ने एलिमिनेशन चैंबर में बड़े स्टार्स को आराम दिया क्योंकि रेसलमेनिया नजदीक थी। भले ही फैंस को यह पीपीवी ज्यादा रोचक नहीं लगा है लेकिन यह बात तो तय है कि रॉ का अगला एपिसोड काफी शानदार रहने वाला है। कंपनी ने कुछ बड़ी चीज़ों की घोषणा कर दी है और रेसलमेनिया नजदीक आते ही फैंस की रुचि भी बढ़ गयी है।ये भी पढ़ें:- 5 बड़े चैंपियनशिप मैच जो WrestleMania 36 में बुक हो सकते हैWWE ने पिछले कुछ रॉ के एपिसोड में बढ़िया काम किया है और वह अपने अच्छे प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे। ऐज की वापसी की घोषणा हो गयी है और इसके अलावा भी बड़ी चीज़ें होगी। अगर कंपनी एलिमिनेशन चैंबर के बाद आयोजित होने वाले रॉ के एपिसोड को अच्छा बनाना चाहती है तो उन्हें सरप्राइज प्लान करने होंगे। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में जो रॉ के एपिसोड में हो सकती है।#5 सैथ रॉलिंस और ऐज का आमना-सामना होIs the #MondayNightMessiah poised to bring himself and @WWE_Murphy back to the top of #Raw's tag team division?#WWEChamber @WWERollins pic.twitter.com/pTTrOs2SGF— WWE (@WWE) March 9, 2020ऐज इस हफ्ते रॉ में शानदार वापसी करेंगे और वह पूर्व WWE वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन से बदला लेने का प्रयास करेंगे। यह बात तो तय है कि ऑर्टन इतनी जल्दी ऐज के हाथ नहीं आएंगे और इस जगह WWE एक बड़ा मैच टीज़ कर सकता है। अगर सैथ रॉलिंस रॉ के एपिसोड में ऐज को बुलाकर उनके साथ सैगमेंट कट करते हैं तो यह सरप्राइज होगा। इसके अलावा वह ऐज के फिनिशर स्पीयर को भी सही तरह से सेल कर सकते हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं