पिछले हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के जरिए जैलिना वेगा (Zelina Vega) ने WWE में वापसी करते हुए सभी को हैरान कर दिया था। वापसी के बाद जैलिना वेगा को 2021 विमेंस Money in the Bank लैडर मैच में शामिल किया जा चुका है। जैलिना वेगा के अलावा अभी तक इस मैच में निकी क्रॉस, एलेक्सा ब्लिस, नेओमी, असुका और कार्मेला जगह बना चुकी है और इस मैच में अभी भी दो विमेंस सुपरस्टार्स को शामिल किया जाना बाकी है।ये भी पढ़ें: Money in the Bank 2020 लैडर मैच में हिस्सा लेने वाले सभी WWE सुपरस्टार्स अब कहां हैं और क्या कर रहे हैं?इस मैच में सोन्या डेविल के जगह बनाने की संभावना काफी ज्यादा है जिन्होंने हाल ही में SmackDown में कार्मेला और जैलिना वेगा को हराकर अपनी वैल्यू साबित की थी। संभव है कि इस मैच में आखिरी स्पॉट के लिए कोई विमेंस सुपरस्टार वापसी करके इस मैच में जगह बना सकती हैं या फिर कोई NXT सुपरस्टार भी मेन रोस्टर डेब्यू करते हुए इस मैच में शामिल हो सकती हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 फीमेल सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि वापसी करके Money in the Bank लैडर मैच का हिस्सा बन सकती हैं।5- रूबी रायट की WWE Money in the Bank 2021 में वापसी हो सकती हैAn incredible tag team partner, an amazing friend, & a beautiful soul. Happy Birthday @YaOnlyLivvOnce. Thank you for being a huge part of my life, an impactful part of my journey, & a pain in my ass 😂 Can’t wait for the world to see what I’ve had the privilege to see for years! pic.twitter.com/R3ijmTlKVP— Ruby Soho (@realrubysoho) June 8, 2021WWE ने इस साल कई दूसरे सुपरस्टार्स के साथ रूबी रायट को भी रिलीज करने का फैसला किया था। रूबी रायट में बड़ा सुपरस्टार बनने के सभी गुण मौजूद हैं इसलिए उनके रिलीज ने सभी को हैरान कर दिया था। हालांकि, जैलिना वेगा की हाल ही में हुई वापसी ने रूबी रायट की भी WWE में वापसी की उम्मीद जगा दी है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें खास तरह के मैच लड़ने में महारथ हासिल हैअगर रूबी रायट की वापसी कराके उन्हें विमेंस Money in the Bank लैडर मैच में शामिल किया जाता है तो इस मैच के दौरान कुछ दिलचस्प चीजें देखने को मिल सकती है। रूबी के लैडर मैच का हिस्सा बनने के बाद इस मैच के दौरान लिव मॉर्गन के साथ उनका रीयूनियन देखने को मिल सकता है। संभव यह भी है कि इस मैच के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी की शुरुआत हो सकती है।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!