WWE रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) अब बीती बात हो चली है, लेकिन ये इवेंट आने वाले हफ्तों में रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) में नई स्टोरीलाइंस के शुरू होने के दरवाजे खोल चला है। शो में कई फ्यूड्स का अंत देखा गया, वहीं कुछ नए चैलेंजर्स भी उभर कर सामने आने लगे हैं।कुछ सुपरस्टार्स ने हील और बेबीफेस टर्न लेने के भी संकेत दिए हैं, जिन्होंने स्टोरीलाइंस को फैंस के लिए दिलचस्प बनाया हुआ है। अगले पीपीवी यानी हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) की तैयारियां शुरू हो चली हैं, लेकिन अब सवाल है कि अगले पीपीवी में किन सुपरस्टार्स का सामना कौन से रेसलर्स से हो सकता है।ये भी पढ़ें: 5 कारणों से Hell in a Cell में जिमी उसो को रोमन रेंस को चैलेंज करना चाहिएचैंपियनशिप फ्यूड्स के अलावा भी अन्य स्टोरीलाइंस दिलचस्प बनी हुई हैं। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हम उन 5 बड़ी स्टोरीलाइंस के बारे में बताएंगे, जो WrestleMania Backlash के बाद शुरू हो सकती हैं।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania Backlash में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले 5 सुपरस्टार्सWWE SmackDown में रोमन रेंस vs जिमी उसो"Just wanted to say 'good luck tonight,' champ... because you're gonna need it." #WMBacklash #UniversalTitle @WWEUsos @WWERomanReigns @HeymanHustle pic.twitter.com/6o8jWRyDsu— WWE Network (@WWENetwork) May 17, 2021जिमी उसो ने चोट के कारण लंबे ब्रेक के बाद WWE में कुछ हफ्ते पहले ही वापसी की है। जिमी इन दिनों रोमन रेंस को ट्राइबल चीफ के रूप में स्वीकार ना करने को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। यहां तक कि उन्होंने रेंस को मतलबी भी कहा। इन बातों के चलते मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन ने अपने कज़िन ब्रदर को धमकी भी दी और कहा कि इसका उन्हें भुगतान करना करना पड़ सकता है।Can The Head of the Table maintain order in The Bloodline? #SmackDown #UniversalTitle @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWEUsos 📺 Friday, 8/7c @FOXTV pic.twitter.com/vPTeM2BYMS— WWE (@WWE) May 13, 2021WrestleMania Backlash में रोमन रेंस ने सिजेरो को क्लीन तरीके से हराकर WWE यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड किया। वहीं मैच के बाद सैथ रॉलिंस ने स्विस सुपरस्टार पर अटैक कर सिंगल्स स्टोरीलाइन शुरू होने के संकेत दिए। इस दौरान रेंस अपना ध्यान जिमी उसो को सबक सिखाने पर लगा सकते हैं। अब ये देखने योग्य बात होगी कि WWE क्रिएटिव टीम इस स्टोरीलाइन को किस हद तक दिलचस्प बना सकती है।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania Backlash के बाद रोमन रेंस के 5 संभावित प्रतिद्वंदीWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाए।