जब WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स (Aj Styles) को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप टूर्नामेंट में शामिल किया गया तो सभी हैरान रह गए क्योंकि पूर्व WWE चैैंपियन एजे स्टाइल्स उस वक्त रॉ सुपरस्टार थे और उनको स्मैकडाउन में होने जा रहे इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप टूर्नामेंट में शामिल करने का कोई मतलब नहीं बनता था। लेकिन, जब वह WWE के ब्रांड टू ब्रांड इनविटेशनल रूल के तहत इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए स्मैकडाउन में आए तो यह खुलासा हुआ कि सुपरस्टार्स ट्रेड रूल के तहत उन्हें स्मैकडाउन रोस्टर का हिस्सा बनाया जा चुका है।यह भी पढ़े: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके मैनेजर पॉल हेमन बन सकते हैं He's home. @AJStylesOrg has been traded to #SmackDown. pic.twitter.com/skg4fO5qHB— WWE on FOX (@WWEonFOX) May 23, 2020आपको बता दें, एजे स्टाइल्स इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप टूर्नामेंट का पहला राउंड जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना चुके हैं और वह नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने के सबसे बड़े दावेदारों में से एक बन गए हैं। अब जबकि, एजे स्टाइल्स स्मैकडाउन का हिस्सा बन चुके हैं, इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनके साथ एजे स्टाइल्स ब्लू ब्रांड में फ्यूड कर सकते हैं।5.पूर्व WWE चैंपियन 'डेनियल ब्रायन'😱 Could Daniel Bryan vs. AJ Styles be the match to crown the new Intercontinental champion?Designed by @wrestlegram_gfx #danielbryan #yes #ajstyles #wwe #wwebacklash #raw #smackdown #nxt #wweraw #wwesmackdown #wwenxt #mitb #intercontinentalchampio… https://t.co/FXNFlXiZdF pic.twitter.com/mZj5yShsnt— Wrestlegram (@wrestlegram) May 19, 2020जैसा कि हमने आपको बताया कि एजे स्टाइल्स इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने के बड़े दावेदार है और उनके अलावा डेनियल ब्रायन के भी चैंपियनशिप जीतने की संभावना काफी ज्यादा है। आपको बता दें, इस हफ्ते स्मैकडाउन में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में डेनियल ब्रायन, जैफ हार्डी का सामना करने वाले हैं, जबकि एजे स्टाइल्स का मुकाबला इलायस से होने जा रहा है। इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि स्टाइल्स और ब्रायन अपने-अपने मैच जीतकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाएंगे। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल में स्टाइल्स और ब्रायन में से चाहे कोई भी विजेता बने लेकिन ऐसा लग रहा है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड आगे भी जारी रहेगी।