WWE समरस्लैम पीपीवी 2020 की ना केवल स्टोरीलाइंस दिलचस्प रही बल्कि शो में हुए मैच भी धमाकेदार साबित हुए हैं। रोमन रेंस की वापसी समरस्लैम 2020 के सबसे यादगार लम्हों में से एक साबित हुई है, जिन्होंने आते ही खुद को WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल कर लिया है।समरस्लैम में इसके अलावा भी कई अन्य दिलचस्प स्टोरीलाइंस देखने को मिलीं जो आने वाले हफ्तों में नया रूप ले सकती हैं। इसलिए हम ऐसी 5 दुश्मनियां आपके सामने रख रहे हैं जो समरस्लैम 2020 के बाद शुरू हो सकती हैं।ये भी पढ़ें: WWE समरस्लैम 2020 में रैंडी ऑर्टन की हार के 3 बड़े कारणWWE समरस्लैम 2020 ने दिए साशा बैंक्स और बेली के अलग होने के संकेतYou could see the exact moment Sasha Banks looks at Bayley and looks down at the tag titles and realises that none of this is worth it. Notice how she just stares down at her tag title at the end and doesn't even want to touch it. #SummerSlam pic.twitter.com/sz35xwM70e— Andrew (@bigbuckbex) August 24, 2020असुका ने पहले WWE स्मैकडाउन विमेंस टाइटल के लिए बेली को चैलेंज किया था। मैच के दौरान साशा ने असुका का ध्यान भटकाने की कोशिश की और इसी कारण बेली जीत दर्ज करने में सफल साबित हुईं।वहीं जब रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच की बारी आई तो साशा को ना तो मैच के दौरान ही बेली से कोई सहायता मिली और ना ही टाइटल हारने के बाद अपनी फ्रेंड की ओर से कोई मदद मिली। ये सबसे बड़ा संकेत है कि अगले हफ्ते पेबैक पीपीवी में वाकई में इनके बीच दुश्मनी की शुरुआत होने वाली है।एंड्राडे और एंजल गार्ज़ा के बीच बहस हुईWellllll, this doesn't look good.#SummerSlam #TagTeamTitles @AngelGarzaWwe @AndradeCienWWE @Zelina_VegaWWE pic.twitter.com/AN7DFztNWw— WWE Universe (@WWEUniverse) August 23, 2020ज़ेलिना वेगा का फैक्शन अलग होने की कगार पर खड़ा है। समरस्लैम में एंड्राडे और एंजल गार्ज़ा, द स्ट्रीट प्रॉफिट्स को हराकर WWE रॉ टैग टीम चैंपियंस बनने में नाकाम रहे हैं। इसके बाद दोनों साथियों के बीच बहस भी देखने को मिली।ये इसी का नतीजा रहा कि ज़ेलिना वेगा, द स्ट्रीट प्रॉफिट्स का ध्यान भटकाने में नाकाम रही थीं। पिछले कुछ हफ्तों की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि ज़ेलिना जल्द ही इनमें से किसी एक का साथ छोड़ सकती हैं।गार्ज़ा की माइक स्किल्स एंड्राडे से थोड़ी बेहतर हैं इसलिए ज़ेलिना संभव ही एंड्राडे के साथ ही बनी रहने वाली हैं।ये भी पढ़ें: WWE समरस्लैम, 23 अगस्त 2020: शो की सबसे अच्छी और बुरी बातें