बहुत से WWE फैंस गोल्डबर्ग को उनकी WCW में की गई शुरुआत के बाद से देख रहे हैं। उस समय गोल्डबर्ग बहुत ही बड़े सुपरस्टार थे और उनके फैंस को यह जानकर खुशी होगी कि इतने सालों बाद भी गोल्डबर्ग दोबारा टाइटल पिक्चर में वापस शामिल हो रहे हैं। गोल्डबर्ग का अगला मुकाबला सऊदी अरब में होने वाले सुपर शोडाउन में द फीन्ड के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा।पुराने समय में गोल्डबर्ग ऐसे सुपरस्टार थे जो अपने रास्ते में आए हर एक रेसलर को हरा सकते थे और उन्होंने यह करके भी दिखाया है। अब विंस मैकमैहन ने द फीन्ड के किरदार को ऐसा बना दिया है कि उन्हें हरा पाना बाकी सुपरस्टार्स के लिए बहुत मुश्किल का काम है। कंपनी ने गोल्डबर्ग को उनके पूरे करियर में इस तरह बुक किया है कि वह अपने खिलाफ खड़े सुपरस्टार को बहुत बुरे तरीके से हराते हैं तो यह देखने को मिल सकता है कि सुपर शोडाउन में गोल्डबर्ग फीन्ड को हराने में सफल हो पाए। गोल्डबर्ग के यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद यह 5 बड़े बदलाव हो सकते हैं।यह भी पढ़े: WWE Super ShowDown में रोमन रेंस vs किंग कॉर्बिन के बीच स्टील केज मैच कराने के 3 बड़े कारण#5 स्मैकडाउन में पार्ट-टाइम चैंपियन"If it was not for Heyman, my comeback would not have happened.""I trust him exponentially with my career."- Goldberg on #BrokenSkullSessionsFull story @SKProWrestling: https://t.co/VguUrWFeGr pic.twitter.com/LLWv1rB7oN— Danny Hart (@DannyBaratheon) December 16, 2019टाइटल जीतने के बाद ऐसा नहीं हो सकता कि गोल्डबर्ग आगे आने वाले स्मैकडाउन के सारे एपिसोड्स में मौजूद हो और अपना टाइटल डिफेंड करें। हालांकि द फीन्ड भी स्मैकडाउन के हर एक एपिसोड में मौजूद नहीं होते लेकिन वह फिर भी मेन रोस्टर का एक मुख्य भाग है। अगर गोल्डबर्ग मुकाबला जीत गए तो WWE के पास दो पार्ट-टाइम चैंपियन हो जाएंगे जोकि सही नहीं होगा।फीन्ड भी मुकाबला केवल पीपीवी में ही करते हैं तो यह देखना होगा जीतने के बाद गोल्डबर्ग स्मैकडाउन में किस तरह से दिखाई देंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं