रेसलमेनिया सीजन में होने वाले हर एक पीपीवी के लिये फैंस को रुचि रहती है क्योंकि कुछ निर्णयों से बड़े इवेंट को देखने का नजरिया बदल जाता है। रॉयल रंबल से रेसलमेनिया सीजन की शुरुआत हुई थी और सुपर शोडाउन के बाद अब "शो ऑफ शोज़" के बीच एक इवेंट बचा है। WWE के पास एलिमिनेशन चैंबर के लिए ज्यादा समय नहीं था लेकिन इसके बाद भी कंपनी ने कुछ अच्छे मैच बुक किये हैं। एलिमिनेशन चैंबर मैचों के अलावा सिंगल्स मैच भी देखने को मिलेंगे। शो में भले ही मेन चैंपियनशिप डिफेंड नहीं हो रही हो लेकिन इवेंट रोचक नजर आ रहा है।ये भी पढ़ें:- 3 बड़े सुपरस्टार्स जो WrestleMania 36 से पहले वापसी कर सकते हैWWE को अगर पिछले कुछ सालों की तरह इसे यादगार बनाना है तो उन्हें अच्छी चीज़े करनी होगी और गलतियां नहीं करनी होगी। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 चीज़ो के बारे में जो WWE को किसी भी हालत में एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में नहीं करनी चाहिए।#5 सैथ और मर्फी फिर चैंपियन बन जाएWhich team will step up and challenge the new top dogs of the #RAW Tag Team Division? #WWE https://t.co/5tbtn8W1r8— Sportskeeda Wrestling (@SKProWrestling) March 6, 2020सैथ रॉलिंस और उनके साथी मर्फी ने कुछ समय पहले ही रॉ टैग टीम चैंपियनशिप गंवाई थी। एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में रीमैच देखने को मिलेगा लेकिन अगर यहां टाइटल चेंज होता है तो यह बड़ा शॉक होगा।इसके अलावा फैंस को यह चीज़ पसंद नहीं आएगी और भविष्य में यह WWE की गलती मानी जा सकती है। दरअसल, इस समय सैथ और मर्फी को चैंपियनशिप की कोई जरूरत नहीं है। इसके अलावा स्ट्रीट प्रॉफिट्स अभी चैंपियन बने हैं और अगर वह इतनी जल्द टाइटल हारते हैं तो इससे स्ट्रीट प्रॉफिट्स का मनोबल गिरेगा। सैथ और मर्फी को चैंपियन बनाकर WWE को बड़ी गलती नहीं करनी चाहिए। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं