WWE का अगला पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2021 है और इस पीपीवी का आयोजन 21 फरवरी (भारत में 22 फरवरी) को होना है। WWE के पास इस पीपीवी का शानदार तरीके से आयोजन कर WrestleMania 37 के लिए स्टेज तैैैयार करने का अच्छा मौका है। हालांकि, कंपनी केे एक गलती से सारा काम बिगड़ सकता है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Elimination Chamber मैच से बाहर देना चाहिएइस पीपीवी में अधिकतर WWE फैंस की निगाहें दोनों Elimination Chamber मैच पर होगी। आपको बता दें, एक Elimination Chamber मैच में ड्रू मैकइंटायर अपना WWE चैंपियनशिप डिफेंड करने जा रहे हैं, वहीं, दूसरे मैच में 6 सुपरस्टार्स यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने के लिए भिड़ेंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो WWE को इस पीपीवी में करने से बचना चाहिए।5- WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को Elimination Chamber पीपीवी में अपना टाइटल नहीं हारना चाहिए#AndStill#RoyalRumble pic.twitter.com/XI1K84lkae— Roman Reigns (@WWERomanReigns) February 1, 2021रोमन रेंस इस वक्त प्रो रेसलिंग के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं और यह कहना गलत नहीं होगा कि इस वक्त वह अपने करियर के सबसे बेहतरीन दौर मे हैं। यही कारण है कि रोमन को Elimination Chamber पीपीवी में अपना टाइटल नहीं हारना चाहिए। यही नहीं, रोमन रेंस को WrestkeMania 37 में भी अपना टाइटल बरकरार रखना चाहिए और जब तक संभव हो उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन बने रहना चाहिए।ये भी पढ़ें: 7 मौेके जब WWE को ब्लॉकबस्टर मैचों को कैंसिल करने के लिए मजबूर होना पड़ा थाTonight, every year, everyone else “prepares for the Road to #WrestleMania.” They dream of the main event & hope their hard works pays off. Difference between the dreamers and me is I prepare everyday. I treat every match as the main event.Typically because it is. #RoyalRumble— Roman Reigns (@WWERomanReigns) January 31, 2021कई फैंस चाहते हैं कि सिजेरो इस साल Elimination Chamber मैच जीतने के बाद यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में रोमन को हराकर नए चैंपियन बने, हालांकि, यह बहुत बड़ी गलती साबित हो सकती है। वहीं, जे उसो को Elimination Chamber मैच जीतते हुए देखना रोचक होगा लेकिन अगर वह यह मैच जीतते भी हैं तो यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में रोमन उन्हें एक बार फिर हरा देंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।