इस वक्त WWE का सारा ध्यान अगले पीपीवी हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) 2021 पर टिका हुआ है और इस पीपीवी के शुरू होने में कुछ ही घंटे रह गए हैं। वर्तमान समय में WWE के शोज फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आ रहे हैं और WWE के शोज की लगातार कम हो रही व्यूअरशिप इस बात की पुष्टि करती है। WWE शोज के गिरते रेटिंग्स की वजह काफी हद तक कंपनी द्वारा लिये गए गलत फैसले रहे हैं।ये भी पढ़ें: WWE Hell in a Cell 2021 को लेकर 5 सबसे बड़ी भविष्यवाणियांHell in a Cell 2021 का मैच कार्ड इतना भी बेहतरीन नहीं है कि फैंस इस पीपीवी के लिए उत्साहित हो सके। हालांकि, WWE इस पीपीवी में कोई गलत फैसला न करके इसे देखने लायक शो बना सकती है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE को Hell in a Cell 2021 में बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए।5- Hell in a Cell 2021 में एलेक्सा ब्लिस की हार नहीं होनी चाहिएAlexa Bliss will face Shayna Baszler at Hell in a Cell PPV. #WWERaw #HIAC pic.twitter.com/zqpthk6sb6— SpotFlix Wrestling (@SpotFlixYT) June 15, 2021शायना बैजलर एक डोमिनेंट WWE सुपरस्टार रही हैं, हालांकि, एलेक्सा ब्लिस भी सुपरनैचुरल गिमिक में आने के बाद से ही काफी ताकतवर हो गई हैं। यही कारण है कि Hell in a Cell 2021 में होने जा रहे मैच में एलेक्सा ब्लिस द्वारा शायना बैजलर को हराया जाना चाहिए। अगर WWE इस मैच में बैजलर को कमजोर नहीं दिखाना चाहती है तो रेजिनाल्ड की मदद से एलेक्सा ब्लिस की जीत होनी चाहिए।ये भी पढ़ें: 3 हील और 2 फेस टर्न जो WWE Hell in a Cell 2021 में देखने को मिल सकते हैं😂 https://t.co/UzDs2UwWlo— Lexi Kaufman (@AlexaBliss_WWE) June 16, 2021इस वक्त एलेक्सा ब्लिस हारना डिजर्व नहीं करती हैं क्योंकि एक हार से उनका सारा मोमेंटम समाप्त हो सकता है। वहीं, शायना बैजलर को हाल ही के समय में कई मैचों में हार का सामना करना पड़ा है इसलिए इस मैच में हार से शायना बैजलर को ज्यादा नुकसान नहीं होगा।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!