WWE ने अपने अगले पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) के लिए पूरी तैयारी कर ली है। सालों से इस इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही यहां कई शानदार मैच देखने को मिले हैं। फैंस द्वारा भी Elimination Chamber मैचों को पसंद किया जाता है। इसके चलते हर बार इसका आयोजन होता है।My Elimination Chamber 2021 Prediction Drew McIntyre,Kevin Owens Or Daniel Bryan ,Asuka pic.twitter.com/vU2CxzEbE9— Brij (@cmpunk48275401) February 20, 2021ये भी पढ़ें:- WWE इतिहास में हुए सभी Elimination Chamber मैचों के विजेताओं की लिस्ट: जॉन सीना और रोमन रेंस का रिकॉर्ड क्या हैं?Elimination Chamber मैच अमूमन काफी खास रहते हैं क्योंकि ये जबरदस्त एक्शन से भरे होते हैं। कई मौके आए हैं जब सुपरस्टार्स ने पॉड को भी तोड़ा है वहीं कई बार सुपरस्टार्स ने अपने विरोधी को पोड में धकेलकर सबको चौंकाया है। इसलिए हम 5 मौकों के बारे में बात करने वाले हैं जब सुपरस्टार्स ने Elimination Chamber का पॉड तोड़कर सबको सरप्राइज कर दिया था।5- जब गोल्डबर्ग ने Elimination Chamber में ग्लास तोड़कर सबको चौंका दिया था5. Goldberg gagal merebut World Title di Elimination Chamber di SummerSlam 2003 dari Triple H. pic.twitter.com/YQ74reP03F— WWE Fans Indonesia (@indowf) May 10, 2013SummerSlam 2003 में पहली बार गोल्डबर्ग ने Elimination Chamber मैच में हिस्सा लिया था। इस मैच में गोल्डबर्ग ने काफी धमाकेदार प्रदर्शन किया था। दरअसल, मैच काफी अच्छा चल रहा था लेकिन फिर अचानक से गोल्डबर्ग ने एंट्री की। उन्होंने रिंग में आकर धमाका कर दिया। दरअसल, ट्रिपल एच ने पहले ही खुदको पॉड में बंद कर दिया था। गोल्डबर्ग ने एंट्री करने के बाद रैंडी ऑर्टन, क्रिस जैरिको और शॉन माइकल्स को एलिमिनेट कर दिया था।ये भी पढ़ें;- WWE Elimination Chamber 2021 प्रीव्यू: रोमन रेंस को मिलेगी बड़ी चुनौती, दिग्गज जीतेगा चैंपियनशिप?इसके बाद मैच में सिर्फ गोल्डबर्ग और ट्रिपल एच बचे थे। ट्रिपल एच ने खुद को पॉड में बंद कर लिया था। गोल्डबर्ग ने उन्हें बाहर निकालने के लिए पॉड पर एक किक लगाई और वो टूट गया। इसके बाद उन्होंने ट्रिपल एच को बाहर निकाला और मैच जारी रहा। रिक फ्लेयर भी गोल्डबर्ग द्वारा पॉड तोड़ने को लेकर सरप्राइज हो गए थे। इसके बावजूद ट्रिपल एच ने अंत में चीटिंग करते हुए जीत हासिल की।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।