WWE Super Showdown: शो के बाद बनने वाली 5 रोमांचक स्टोरीलाइन

<p>

सुपर शो डाउन में अब ज़्यादा समय नहीं बचा और हर बार की ही तरह हम आपको बताने जा रहे हैं कि वो 5 स्टोरीलाइन जो सुपर शो डाउन के बाद और भी रोमांचक हो जाएंगी।

Ad

पिछले कुछ हफ़्तों से रॉ में द शील्ड बनाम ब्रॉन स्ट्रॉमैन, डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर की ही चर्चा है। साथ ही अब शॉन माइकल्स के रिटायरमेंट से वापसी की स्टोरीलाइन भी बनती नज़र आ रही है। स्मैकडाउन लाइव में भी बैकी लिंच बनाम शार्लेट फ्लेयर और एजे स्टाइल्स बनाम समोआ जो की ही स्टोरीलाइन चर्चा में रही है।

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सुपर शो डाउन के बाद स्मैकडाउन लाइव और रॉ में सबकी रूचि बढ़ाने के लिए कुछ नई स्टोरीलाइन बनेंगी।


#5 रोंडा राउजी बनाम निकी बैला

Will N

एलेक्सा ब्लिस को एकतरफा मैच में हराने के बाद से रोंडा राउजी अब तक रॉ विमेंस चैंपियन बनी हुई हैं। इसके बाद रोंडा राउजी को द बैला ट्विन्स का साथ मिला था जिसके बाद इन्हें रॉ के कई बैकस्टेज सैगमेंट्स में साथ देखा गया।

Ad

अगर WWE कुछ हैरान करने वाले कदम नहीं उठाता है तो अब तक ऐसा लग रहा है कि निकी बैला बहुत जल्द ही राउजी के सामने होंगी। इस मैच की भूमिका सुपर शो डाउन के दौरान भी बांधी जा सकती है।

#4 एलेक्सा ब्लिस बनाम ट्रिश स्ट्रेटस

The l

एवोल्यूशन पीपीवी के प्रचार के तरीकों को लेकर WWE की काफी आलोचना हो रही है। इवेंट में केवल तीन हफ्ते बचे हैं और अब तक WWE ने केवल तीन मैचों की पुष्टि की है- एलेक्सा ब्लिस बनाम ट्रिश स्ट्रेटस, मिकी जेम्स बनाम लीटा एवं कायरी सेन बनाम शायना बैजलर। सुपर शो डाउन ख़त्म होने के बाद ये देखना दिलचस्प होगा कि ये दुश्मनी क्या मोड़ लेती है।

Ad

#3 रुसेव बनाम एडन इंग्लिश

Rusev

एडन इंग्लिश को लेकर मिल्वौकी वाला किस्सा पिछले 10 दिन से ख़बरों में बना हुआ है।

Ad

इंग्लिश और रुसेव की इस दुश्मनी में शब्दों का आदान-प्रदान तो बहुत हो चुका है और अब ये उम्मीद लगाई जा रही है कि सुपर शो डाउन के बाद अब बात ज़ुबान से नहीं रिंग में हाथ पैरों से होगी।

अगर WWE सर्वाइवर सीरीज में रॉ बनाम स्मैकडाउन लाइव का थीम नहीं चुनती है तो मुमकिन है कि ये इंग्लिश और रुसेव आमने सामने होंगे। इस बात की संभावनाएं हैं कि ये लड़ाई 2 नवंबर को सऊदी अरब में होने वाले क्राउन ज्वेल में भी हो सकती है।

#2 रोमन रेंस बनाम ब्रॉन स्ट्रॉमैन बनाम ब्रॉक लैसनर

Brock Lesn

रॉ के जीएम बैरन कॉर्बिन ने हाल ही में ये घोषणा की, कि रोमन रेंस क्राउन जेवल में ट्रिपल थ्रेट मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर के सामने अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप बचाएंगे।

Ad

सुपर शो डाउन के बाद फैंस का सारा ध्यान रोमन रेंस बनाम ब्रॉन स्ट्रॉमैन बनाम ब्रॉक लैसनर के मैच की ओर खींचा जाएगा। आपको बता दें कि पॉल हेमन (और शायद 'द बीस्ट' खुद) भी इवेंट में चार चाँद लगाते हुए नज़र आएँगे।

#1 द अंडरटेकर बनाम शॉन माइकल्स

S

अंडरटेकर के साथ केन होंगे जब वो सुपर शोडाउन में आखिरी बार ट्रिपल एच के खिलाफ उतरेंगे, और उनके साथ होंगे शॉन माइकल्स।

Ad

ऐसी उम्मीद है कि माइकल्स रिटायरमेंट से वापसी करके ट्रिपल एच के साथ टीम बनाकर 2 नवंबर को होने वाले क्राउन ज्वेल में 'द ब्रदर्स ऑफ़ डैस्ट्रक्शन' के सामने होंगे और इसके बाद माइकल्स सर्वाइवर सीरीज में अंडरटेकर का सामना करेंगे।

सुपर शो डाउन में कुछ भी हो लेकिन एक बात तो तय है कि आने वाले समय में आपको कई मौकों पर माइकल्स रिंग में दिखेंगे।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications